Sep 10, 2024
रोज गिलास भर पी जाएं ये लाल रंग का जूस, दिल से लेकर दिमाग तक सब कुछ रहेगा चुस्त-दुरुस्त
gulshan kumarजूस पीना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, लेकिन फायदे तभी हैं जब जूस ताजा हो।
कोलेस्ट्रॉल का देसी इलाजपैकेट बंद जूस का सेवन करना आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
Chia seeds vs Sabja seedsक्योंकि इसमें फूड कलर और आर्टिफीशियल शुगर भरपूर मात्रा में पाई जाती है।
आज हम आपको एक लाल रंग के जूस के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिल और दिमाग को फिट करने के लिए इस जूस का सेवन रोजाना 1 गिलास की मात्रा में करना चाहिए।
आपको बता दें कि जिस जूस के फायदों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, वह चुकंदर का जूस है।
इसे और हेल्दी बनाने के लिए आप इसमें गाजर और आंवला भी एड कर सकते हैं।
इसमें मौजूद पोटेशियम इसे हमारी हार्ट हेल्थ के लिए रामबाण बनाता है।
चुकंदर में मौजूद फोलेट की मात्रा इसे दिमाग की सेहत को दुरुस्त करने में कारगर बनाती है।
Thanks For Reading!
Next: इस बदसूरत लकड़ी के आगे शिलाजीत जैसी जड़ी बूटियां भी फेल, देता है 10 घोड़ों की ताकत
Find out More