Nov 19, 2024
7 दिन तक खाली पेट खा लें ये काला मसाला, शरीर बनेगा अंदर से फौलाद
gulshan kumarहमारी रसोई को यदि छोटा औषधालय कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
यूरिक एसिड का देसी इलाजक्योंकि रसोई में मौजूद मसाले हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।
कैल्शियम से भरपूर फूडसेहत के लिए फायदेमंद ऐसे ही एक काले रंग के मसाले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
जिस मसाले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे काली मिर्च के नाम से जानते हैं।
काली मिर्च को क्वीन ऑफ स्पाइसेज के नाम से भी जाना जाता है।
यदि आप हमारे बताए गए तरीके से काली मिर्च का सेवन करते हैं, तो बीमारियां दूर रहेंगी।
आप 5-7 काली मिर्च को पीसकर 1 चम्मच शहद के साथ रात में सोने से पहले खा लें।
आंखों की रोशनी को बढ़ाने में काली मिर्च रामबाण साबित होती है।
शरीर की सूजन को खत्म करने के लिए काली मिर्च बेहद फायदेमंद होती है।
Thanks For Reading!
Next: ताकत की खान कहलाता है ये छोटा सा मेवा, मसल फुलाने में काजू बादाम को करे फेल
Find out More