​​सुबह पैदल चलने के बाद खाएं ये चीजें, बीमारी का बाप भी नहीं मंडराएगा आस पास

अवनि बागरोला

Sep 26, 2023

मॉर्निंग वॉक

वेट लॉस, डाइजेशन से लेकर डायबिटीज आदि तक की छुट्टी करने में सुबह पैदल चलना बहुत असरदार हो सकता है।

Credit: Pexels

Weight loss Food after morning walk

चलने के बाद क्या करें?

हालांकि न केवल पैदल चलना बल्कि पैदल चलकर आने के बाद का रूटीन भी आपकी हेल्थ के लिए आवश्यक हो सकता है। यहां देखें मॉर्निंग वॉक के बाद क्या खाएं, जिससे हमेशा सेहत बनी रहेगी।

Credit: Pexels

एवोकाडो

सुबह पैदल चलने के बाद एवोकाडो खाना अच्छा हो सकता है, इनमें पोटेशियम और मोनोसैचुरेटेड फैट होते हैं, जो ब्लड प्रेशर और दिल की सेहत में सुधार करते हैं।

Credit: Pexels

मल्टीग्रेन ब्रेड

होल ग्रेन ब्रेड में फाइबर ज्यादा मात्रा होता है, जो डाइजेशन के लिए बढ़िया हो सकता है।

Credit: Pexels

हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक, केल आदि जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन, कम कैलोरीज से लेकर बहुत से पोषक तत्व होते हैं। जो आपकी हड्डियों के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

Credit: Pexels

नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट, चीया सीड्स, फ्लैक्सीड्स सुबह की वॉक के बाद जरूर से खाने चाहिए।

Credit: Pexels

बैरीज

ब्लूबैरी, रास्पबेरी और स्ट्रॉबेरीज खाना भी बहुत अच्छा होता है। इनके सेवन से दिल और हड्डियों का हाल सुधरता है।

Credit: Pexels

ग्रीक योगर्ट

प्रोटीन, कैल्शियम, प्रोबायोटिक्स के भरपूर ग्रीक योगर्ट भी आफ्टर वॉक फूड के तौर पर खाया जा सकता है।

Credit: Pexels

ओट्स

ओट्स में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो आपका कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये चीज छोड़कर सिराज ने चटकाए थे एशिया कप में विकेट, जान लें चीते सी फुर्ती का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें