50+ वाले मर्दों के लिए Indian Diet chart, बढ़ती उम्र में भी शरीर रहेगा फौलाद

Dec 20, 2022

मेधा चावला

Men और हेल्थ

पुरुषों का बॉडी टाइप और शरीर की नीड्स औरतों से कुछ अलग होती हैं। इसलिए अच्छी हेल्थ के लिए, आदमियों की डाइट में कुछ चीजों का होना जरूरी है। वहीं अगर व्यक्ति अपने मिड फिफ्टीज में है, तो ये और इंपॉर्टेंट है।

Credit: iStock

डाइट प्लान

सेहत तब ही बनेगी जब, बॉडी को आप अच्छा खिलाएंगे। पचास के बाद के पुरुषों की डाइट बैलेंस्ड होनी चाहिए। ये डाइट फल, सब्जी, दाल, साबुत अनाज, फलियां, हेल्दी फैट्स और गुड शुगर से भरपूर होनी चाहिए।

Credit: iStock

फल

पपीता, एप्पल, तरबूज, खरबूज, नाशपति, रास्पबेरी जैसे फ्रूट्स का सेवन जरूर करना चाहिए।

Credit: iStock

सब्जियां

वेजिटेबल्स में टमाटर, पालक, बैंगन, भिंडी, प्याज, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मशरूम और मस्टर्ड ग्रीन्स खाने चाहिए।

Credit: iStock

नट्स और सीड्स

बादाम, काजू, पिस्ता, पीनट, कद्दू के बीज, तिल के बीज, तरबूज के बीज पुरुषों की हेल्थ के लिए काफी असरदार हैं।

Credit: iStock

दाल

राजमा, मूंग की दाल, काले चने, दाल, छोले खाने से अच्छी सेहत और पोषण बरकरार रहता है।

Credit: iStock

साबुत अनाज

ब्राउन राइस, बासमती चावल, ज्वार, बाजरा, कॉर्न, बारले, क्विनोआ, अमरंथ, सोर्घम, कुट्टू का आटा खाना अच्छा है।

Credit: iStock

प्रोटीन

टोफू, दाल, डेयरी, पनीर, ड्राई फ्रूट्स, नट्स और सीड्स प्रोटीन का अच्छा सोर्स हैं। पचास पार वाले व्यक्तियों को जरूर इसका सेवन करना चाहिए।

Credit: iStock

हर्ब्स और स्पाइस

अदरक, लहसुन, जीरा, धनिया, गरम मसाला, काली मिर्च, हल्दी, बेसिल, राई स्वाद और सेहत दोनों को बढ़ाते हैं।

Credit: iStock

हेल्दी फैट

नारियल वाला दूध, फुल फैट डेयरी, एवोकाडो, कोकोनट ऑयल, मस्टर्ड ऑयल, ऑलिव ऑयल, दाने का तेल, तिल का तेल, घी जैसे फैट्स का इनटेक जरूर करना चाहिए।

Credit: iStock

ड्रिंक्स

पानी, बिना शक्कर वाली चाय, छास, कोकोनट वॉटर जैसे पेय पदार्थ सेहत के लिए काफी इफेक्टिव हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Frozen Shoulder क्या है? कंधे में दर्द हो तो न करें इग्नोर, वरना...

ऐसी और स्टोरीज देखें