Nov 30, 2024
गले की खराश और दर्द ने किया हाल बेहाल, ये 8 घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत आराम
gulshan kumarबदलते मौसम के साथ गले में इंफेक्शन काफी बढ़ गया है, जिसके लिए देखें घरेलू नुस्खे..
थायराइड का घरेलू इलाजगले के इंफेक्शन से बचाव के लिए आपको गर्म पानी का सेवन दिनभर करना चाहिए।
गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर गरारे करने से गले का इंफेक्शन ठीक होता है।
गले की खराश से राहत पाने के लिए आप हल्दी वाला दूध या पानी ले सकते हैं।
वेजिटेबल जूस में काली मिर्च और अदरक मिलाकर पीने से गले में राहत मिलती है।
शहद और गर्म पानी का मिश्रण आपको गले की समस्याओं से राहत दिलाता है।
अदरक और शहद का पेस्ट बनाकर चाटने से गले के इंफेक्शन से राहत मिलती है।
दालचीनी का काढ़ा बनाकर पीना आपको गले की समस्याओं में राहत दिलाता है।
मुलेठी का अर्क या काढ़ा आपको गले की खराश से राहत दिलाने का काम करता है।
Thanks For Reading!
Next: इस मौसमी फल को ऐसे बनाइए औषधि, देसी नुस्खे से दूर भागेगी खांसी और सर्दी
Find out More