Jan 22, 2023

BY: मेधा चावला

महिलाएं ऐसे ठीक करें अपने शरीर का Hormonal Imbalance, बिना दवाई होगा असर

क्या होता है हार्मोनल इम्बैलेंस

महिलाओं की बॉडी में उम्र बढ़ते के साथ हार्मोन्स के स्तरों में भी बदलाव आते रहते हैं। लेकिन कई बार ये लेवल्स जरूरत से ज्यादा कम या ज्यादा हो जाते हैं।

Credit: iStock

हार्मोनल इंबैलेंस के लक्षण

अचानक से वजन बढ़ना या घट जाना, डिप्रेशन, एंजाइटी, बांझपन, अनियमित पीरियड्स, नींद न आना, खानपान में बदलाव, सेक्स की इच्छा कम होना, अपचन हार्मोनल इंबैलेंस के लक्षण हैं।

Credit: iStock

दवाओं का सेवन

हार्मोनल इम्बैलेंस के इलाज के तौर पर दवाएं रिकमेंड की जाती हैं। लेकिन उन दवाओं से बहुत गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं।

Credit: iStock

ऐसे होगी गड़बड़ी ठीक

हार्मोन्स की गड़बड़ी योग, आसन, प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान के माध्यम से दुरुस्त की जा सकती है।

Credit: iStock

उषास मुद्रा

PCOS और थायराइड की समस्या से परेशान महिलाओं के लिए ये मुद्रा बेस्ट है। इसको करना काफी आसान और असरदार है।

Credit: iStock

आसन से मिलेगा बैलेंस

हार्मोनल इम्बैलेंस सही करने के लिए आसन भी बहुत इफेक्टिव होते हैं। महिलाओं को भद्रासन, भुजंगासन और सेतुबंधासन जरूर करना चाहिए। भद्रासन खासतौर से प्रेग्नेंसी के दौरान करना अच्छा है।

Credit: iStock

खाने का रखें ख्याल

हार्मोन्स की गड़बड़ी तभी ठीक होगी, जब आपका लाइफस्टाइल सही होगा। जिसमें खाना जरूरी है, तो प्रोटीन से भरपूर डाइट लें। दाल, डेयरी उत्पाद, नट्स, सब्जियां जरूर खाएं। रिफाइंड शुगर, जंक न खाएं, इससे, ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर हो सकता है।

Credit: iStock

अनुलोम विलोम जरूर करें

शरीर के हार्मोन्स को संतुलित रखने के लिए अनुलोम विलोम बहुत हेल्पफुल रहता है। इससे दिमाग, श्वांस, एनर्जी लेवल्स, मानसिक रोग सब ठीक रहते हैं।

Credit: iStock

निस्पंद भाव

इस योग के माध्यम से शरीर का स्ट्रेस लेवल कम होता है। क्योंकि ये रिलेक्सिंग आसन स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल को कम करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीला रंग संवार देगा आपका जीवन

ऐसी और स्टोरीज देखें