Jun 29, 2024

​मच्छर काटने के कितनी देर बाद शुरू होता है 'डेंगू का असर'

gulshan kumar

बारिश में बढ़ेंगे मामले

​​बारिश के मौसम में मच्छरों के पैदा होने से डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ जाएंगे।​​

Credit: iStock

कितने दिन का समय

यदि आज आपको डेंगू का मच्छर काटता है तो कम से कम 3-4 दिन का समय इसके लक्षण दिखाई देने में लगता है।

Credit: iStock

कुछ मामलों में ज्यादा समय

हालांकि कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 2 सप्ताह तक का भी समय लग सकता है।

Credit: iStock

शुरूआत के लक्षण

डेंगू होने पर हमारे शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

Credit: iStock

बुखार और दर्द

तेज बुखार के साथ शरीर में बहुत तेज दर्द होना डेंगू का एक मुख्य संकेत है।

Credit: iStock

जॉइंट्स पेन

इसके साथ ही जोड़ों में और सिर में असहनीय दर्द भी डेंगू के संक्रमण का संकेत है।

Credit: iStock

उल्टी-दस्त और थकान

उल्टी-दस्त, बहुत अधिक थकान और जी मिचलाना डेंगू के मुख्य संकेत हैं।

Credit: iStock

प्लेटलेट्स कम होना

रक्त की जांच कराने पर यदि प्लेटलेट्स काफी कम आती हैं, तो यह डेंगू का मुख्य संकेत है।

Credit: iStock

डिस्केलमर

यह एक सामान्य जानकारी है इसे विशेषज्ञ की राय न समझें। किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दिन में 10 मिनट के लिए जरूर चलें उल्टी चाल! जानें reverse walking के फायदे