Jan 4, 2025

एक दिन में कितनी रोटी खाते हैं UP के योगी जी, ऐसा सात्विक है उनका रूटीन

Vineet

52 साल है उम्र

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फिटनेस के मामले में लोगों के लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं है। फिर भी काफी फिट और यंग दिखते हैं।

Credit: Instagram

पैदल चलकर घटाएं मोटापा

जवानों को देते हैं टक्कर

आपको बता दें कि भले ही 52 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस के सामने जवान लोग भी फेल हो जाते हैं।

Credit: Instagram

यूरिक एसिड के नुकसान

सात्विक रूटीन

सुशांत सिन्हा के पॉडकास्ट में बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की फिटनेस का राज उनका स्ट्रिक्ट और सात्विक रूटीन है। वह बहुत सादा जीवन जीते हैं।

Credit: Instagram

केले के फूल के फायदे

जल्दी होता है दिन शुरू

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि योगी जी का दिन बहुत जल्दी शुरू हो जाता है, रवि किशन ने बताया कि वह सुबह 4.00 बजे तक उठ जाते हैं।

Credit: Instagram

डेली एक्सरसाइज

एक्टर का कहना है कि सुबह उठने के बाद एक डेढ़ घंटे कसरत और योगा करते हैं। वह शारीरिक रूप से काफी एक्टिव हैं।

Credit: Instagram

हल्का भोजन

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि योगी जी बहुत हल्का खाना खाते हैं। वह फल, थोड़ी बहुत सब्जी, खिचड़ी और रोटी आदि का सेवन करते हैं।

Credit: Instagram

दिनभर में खाते हैं बस इतनी रोटी

रवि किशन ने पॉडकास्ट में बताया कि योगी जी बस 2 रोटी खाते हैं, वह साथ में थोड़ी सी सब्जी और सलाद आदि का सेवन करते हैं।

Credit: Instagram

स्ट्रिक्ट और अनुशासित रूटीन

अपने दैनिक रूटीन, जीवनशैली की आदतों और खानपान को लेकर योगी जी काफी स्ट्रिक्ट हैं, जो उनके व्यवहार में भी देखने को मिलता है।

Credit: Instagram

योगी जी की फिटनेस का राज सात्विक रूटीन और स्वस्थ जीवनशैली है जो उन्हें जवां बनाए रखती है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: पानी दूध छोड़ इस चीज में भिगोकर खाएं काजू बादाम, हड्डियां बन जाएंगी लोहा, आएगी फौलादी ताकत