Nov 16, 2024
दुकान से न उठा लाएं नकली गुड़, सेहत को पहुंचाता है भारी नुकसान, जानें कैसे करें पहचान
gulshan kumarनवंबर की शुरुआत होते ही ठंड के दिन भी आ गए हैं।
सर्दियों में गुड़ खाने के फायदों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में काफी मात्रा में नकली गुड़ देखने को मिलता है।
लेकिन आज हम आपको नकली गुड़ की पहचान के आसान उपाय बताने जा रहे हैं।
गुड़ का नियमित सेवन करने से आपको सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से निजात मिलती है।
लेकिन गुड़ में मिलावट होने से यह आपकी सेहत को भी बिगाड़ सकता है।
इसलिए असली गुड़ की सही पहचान बहुत जरूरी है।
गुड़ को आप चखकर भी पहचान सकते हैं, असली गुड़ मीठा वहीं मिलावटी गुड़ नमकीन होता है।
इसके साथ ही यदि आप गुड़ को पानी के साथ घोलते हैं, तो असली गुड़ पूरी तरह घुल जाती है।
Thanks For Reading!
Next: दिल के मरीज के लिए संजीवनी बूटी है ये सूखा मेवा, काजू बादाम का कहलाता है बाप
Find out More