​ऐसे बनता है गरीबों का सस्ता सेरेलक, हष्ट-पुष्ट होगा बच्चा बस ऐसे खिलाएं

Apr 28, 2024

अवनि बागरोला

बढ़ते बच्चे की डाइट

6 महीने से लेकर 24 महीने तक के बढ़ते बच्चे के लिए पोषण वाली डाइट लेना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में मां के दूध के साथ कई बच्चे सेरेलेक भी खाते हैं।

Credit: Instagram

बाजार वाला सेरेलक

हालांकि बाजार वाला सेरेलक काफी महंगा होने के साथ साथ 100 प्रतिशत हेल्दी नहीं होता है।

Credit: Instagram

सस्ता सेरेलक

ऐसे में आप अपने बेबी के लिए घर पर सस्ता, देसी और हेल्दी सेरेलक बना सकते हैं।

Credit: Instagram

झटपट बनाएं

आप घर पर ही चावल, मूंग दाल, मखाना, अरहर दाल और ड्राई फ्रूट्स आदि मिलाकर बढ़िया सा सेरेलक पाउडर बना सकते हैं।

Credit: Instagram

ये चीजें जरूर डाले

आप बढ़िया तरीके से चावल, दाल, मखाना तो बादाम, काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट कर लें और इसमें थोड़ा सा मिल्क पाउडर डाल लें।

Credit: Instagram

ऐसे करें स्टोर

आप ये रोस्ट किया हुआ पाउडर आप एयर टाइट डिब्बे में रखें।

Credit: Instagram

दूध संग खिलाएं

सेरेलक पाउडर आप दूध में मिलाकर बच्चे को फीड करें।

Credit: Instagram

क्या हैं फायदे

बच्चा सेरेलक खाकर एलर्जी, पेट की दिक्कत, कमजोर बोन्स, प्रोटीन तो किसी भी प्रकार के पोषक तत्व की कमी से दूर रहता है। हालांकि इसे भी नियंत्रित मात्रा में ही खिलाना चाहिए।

Credit: Instagram

कितना खिलाएं

बच्चों को शुरुआत में कम सेरेलक ही खिलाना चाहिए। शिशु को प्रतिदिन मां के दूध के साथ 7-8 चम्मच सेरेलक दिया जा सकता है, लेकिन शुरुआत में सिर्फ 1 चम्मच ही दें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डिलीवरी के सालों बाद सोनम ने कम किया 32Kg वजन, एक्सरसाइज नहीं ये चीज बनी वेट लॉस सीक्रेट

ऐसी और स्टोरीज देखें