घर पर ऐसे बनता हैं गरीबों का सस्ता सेरेलक.. हष्ट-पुष्ट होगा बेबी बस ऐसे खिलाएं

Oct 18, 2024

Avni Bagrola

हेल्दी होगा बढ़ता बच्चा

ग्रोइंग स्टेज वाले बच्चों के लिए हेल्दी और संतुलित डाइट लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

Credit: Instagram

बच्चों की डाइट

6 महीने से लेकर 24 महीने तक के बच्चों के लिए मां के दूध के साथ साथ दूसरी चीजों का पोषण लेना भी जरूरी होता है।

Credit: Instagram

पोषण देने में दिक्कत

हालांकि बच्चे अक्सर ही बहुत सारी चीजें खाने में नखरे कर सकते हैं। ऐसे में टेस्टी और हेल्दी डाइट के लिए सेरेलक का सेवन अच्छा होता है।

Credit: Instagram

बाज़ार वाला सेरेलक

हालांकि बच्चों के लिए बाजार में मिलने वाला सेरेलक 100 प्रतिशत अच्छा हो ये जरूरी नहीं है। इसलिए आप हेल्दी बेबी के लिए घर पर ही देसी सेरेलक बना सकते हैं।

Credit: Instagram

सस्ता सेरेलक

सस्ते में घर ही पर सेरेलक बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको चावल, मूंग दाल, मखाना, अरहर दाल, ड्राई फ्रूट्स आदि मिलाकर पाउडर बनाना होगा।

Credit: Instagram

ऐसे बनाएं

बताई गई चीजों को रोस्ट कर पाउडर बना लें और इसमें थोड़ा सा मिल्क पाउडर भी मिला लें।

Credit: Instagram

बहुत हैं फायदे

इन सारे ही नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का बच्चे की हेल्थ बढ़ाने पर अच्छा असर हो सकता है। इन चीजों को खाने से बेबी को नियमित मात्रा में सारा पोषण मिल जाएगा जो 100 प्रतिशत नेचुरल भी होगा।

Credit: Instagram

इन बीमारियों की छुट्टी

पेट की दिक्कत, हड्डियों की मजबूती, प्रोटीन समेत अन्य पोषक तत्वों की कमी दूर करने के लिए ये देसी सेरेलक पाउडर बेस्ट है। हालांकि इसे नियमित मात्रा में ही खिलाएं।

Credit: Instagram

कितना खिलाएं

बहुत छोटे बच्चों को मां के दूध के साथ करीब 1-2 चम्मच सेरेलक दिया जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सेहत का छुपा खजाना है ये सुंदर सा ड्राई फ्रूट, फायदों में करता है काजू-बादाम को भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें