​सुहानी बारिश में खूब लहराएं काली घनी जुल्फें, देखें झटपट बाल बढ़ाने का तरीका

Jul 8, 2023

अवनि बागरोला

लहराएं जुल्फें

काली काली घनी जुल्फें यू हवाओं में लहराना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल और पोषण आदि की कमी से बाल घने नहीं हो पाते हैं।

Credit: Instagram/Pexels

घरेलू नुस्खे

बिना हेयरफॉल और फ्रिज के बॉलीवुड हिरोइनों जैसे बाल उड़ाने हैं, तो केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं घरेलू नुस्खें बेहतरीन हो सकते हैं।

Credit: Instagram/Pexels

Breakfast superfood list check here

आंवला

बालों को काला और घना बनाना है, तो बालों में आंवले का हेयर मास्क और आंवले का तेल लगाना बहुत ही बढ़िया हो सकता है।

Credit: Instagram/Pexels

नींबू

नींबू में बहुत से पोषण तत्व होते हैं, बाल मजबूत और घने करने के लिए आप दही में थोड़ा नींबू निचोड़कर बाल में लगा सकते हैं।

Credit: Instagram/Pexels

ऑलिव ऑयल

आपसे लेकर आपके बालों की सेहत तक के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल बहुत ही बढ़िया हो सकता है।

Credit: Instagram/Pexels

आलू का रस

बालों में आलू का रस मात्र आधा घंटा रखकर धो लें और देखें आपके बाल कैसे मुलायम और घने लगने लगेंगे।

Credit: Instagram/Pexels

स्ट्रेटनिंग

बालों को ज्यादा शैम्पू या स्ट्रेट करने से बाल खराब होकर झड़ने लगते हैं। इसलिए बाल बढ़ाने हैं, तो ये गलती न करें।

Credit: Instagram/Pexels

एलोवेरा

ग्वार पाठा के गुणकारी तत्वों के बारे तो जानते ही होंगे, आप बाल में कच्चा एलोवेरा घीस सकते हैं अच्छा असर होगा।

Credit: Instagram/Pexels

मेथी दाना

बालों के लिए मेथी दाने का पेस्ट भी बहुत रामबाण है। आप मेथी दाने को रात भर भिगोकर रख दें और फिर सुबह उसके पानी से बाल धो लें।

Credit: Instagram/Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दिन में कितने 'बादाम' खाने चाहिए? सेहत के लिए ऐसे हैं फायदेमंद

ऐसी और स्टोरीज देखें