मां बनने वाली हैं IAS टीना डाबी, जानें प्रेग्नेंसी में कैसा होना चाहिए डाइट प्लान

कुलदीप राघव

Aug 10, 2023

प्रेग्नेंट हैं टीना डाबी

29 साल की उम्र में देश की चर्चित आईएएस टीना डाबी मां बनने वाली हैं। सितंबर महीने में टीना डाबी अपने पहले बच्चे केा जन्म देंगी।

Credit: Instagram/BCCL

Covid New Variant

कैसा हो प्रेग्नेंसी डाइट प्लान

ऐसे में यह जानना जरूरी है कि प्रेग्नेंसी के दौरान खानपान कैसा होना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि प्रेग्नेंसी डाइट प्लान कैसा होना चाहिए।

Credit: Instagram/BCCL

कितने गिलास पानी

रोजाना कम से कम 10 से 12 ग्लास पानी जरूर पीना चाहिए। प्रेगनेंसी में व्रत करने से बचें और कच्चा दूध न पिएं। पहीं प्रेगनेंसी में स्मोकिंग और ड्रिंक न करें।

Credit: Instagram/BCCL

जंक फूड से परहेज

प्रेगनेंट महिला को फास्टफूड, जंक फूड ज्यादा नहीं खाना चाहिए। वहीं ज्यादा तला-भुना और तीखा-मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए।

Credit: Instagram/BCCL

प्रोटीन के लिए खाएं ये चीजें

भीगे हुए मेवा खाएं और कैल्शियम के लिए अंजीर खाएं। प्रोटीन के लिए आप दूध, मूंगफली, काजू, बादाम, दलहन, मांस, मछली, अंडा खा सकते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

सूप और जूस का सेवन

प्रेगनेंसी में सब्जियों का सूप और फलों का जूस ले सकते हैं। वहीं, फॉलिक एसिड की कमी पूरा करने के लिए दाल, राजमा, पालक, मटर, मक्का, काबुली चना, स्ट्रॉबेरी, केला, अनानास और संतरे का सेवन कर सकते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

इन चीजों का सेवन जरूरी

प्रेग्नेंसी में पनीर, साबुत अनाज, दलिया और आयरन की कमी दूर करने के लिए अंकुरित दालें, हरे पत्ते वाली सब्जियां, गुड़, तिल का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

Credit: Instagram/BCCL

बिना सोचे समझे ना खाएं

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को तरह-तरह की चीजें खाने का मन करता है लेकिन बिना सोचे समझे कुछ भी नहीं खा लेना चाहिए।

Credit: Instagram/BCCL

खानपान से होगा शिशु का विकास

गर्भावस्था में शिशु के सही विकास के लिए आपको खान-पान का बहुत ख्याल रखना चाहिए।

Credit: Instagram/BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सालों से गेहूं की रोटी छोड़े बैठी हैं ये हसीनाएं, नोट करें कमसिन कमरिया का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें