Jan 2, 2023

क्या इडली खाने से घटता है वजन, देखें Weight Loss गाइड

आदित्य सिंह

इडली

उड़द की दाल, चावल और रवा से बनी इडली खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है स्वास्थ्य के लिए भी उतनी ही फायदेमंद होती है। हालांकि जब वजन कम करने को लेकर बात आती है तो लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।

Credit: istock

वजन कम करने के लिए कितनी कारगार है इडली?

बता दें इडली ना केवल बढ़ रहे वजन पर लगाम लगाती है बल्कि यह तेजी से वजन कम करने में भी कारगार होती है। यदि आप वजन कम करने के लिए डाइट प्लान बना रहे हैं तो इडली को अपनी डाइट में शामिल करना ना भूलें।

Credit: istock

पर्याप्त मात्रा में फाइबर

बता दें इडली में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें फाइबर की मात्रा पर्याप्त होती है। इडली सांभर खाने के बाद व्यक्ति लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करता है। वहीं इडली आसानी से पच भी जाता है।

Credit: istock

पाचनतंत्र को रखता है दुरुस्त

फर्मेंटेड होने के कारण इडली में भरपूर मात्रा में विटामिन बी और खनिज पाया जाता है, यह पाचनतंत्र को दुरुस्त रखने के साथ पेट संबंधी बीमारियों से निजात दिलाता है।

Credit: istock

कैलोरी की मात्रा शून्य

बता दें इडली को बॉयल करके बनाया जाता है। यही कारण है कि इसमें कैलोरी का मात्रा काफी कम पाई जाती है।

Credit: istock

सांभर भी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

इडली के साथ सांभर में भी पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता है। इसमें कटी हुई सब्जियां इसे सबसे ज्यादा पौष्टिक बनाती हैं। ऐसे में आप इसमें आप पौष्टिक सब्जियों को इसमें शामिल कर सकते हैं।

Credit: istock

कार्ब्स को कम करने के लिए मिलाएं ये चीज

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो इडली में कार्ब्स की मात्रा कम करने के लिए आप सिरका मिला सकते हैं। सिरका कार्ब्स की मात्रा को कम करता है।

Credit: istock

ब्लड प्रेशर करता है नियंत्रित

बता दें इडली ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में सोडियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में सहायक होता है।

Credit: istock

​डिस्क्लेमर

प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: शरीर से विषैले पदार्थ निकालेंगे ये सुपरफूड्स, नए साल पर बॉडी को करें डीटॉक्स