Oct 5, 2024

​सेहत के लिए मूंगफली ज्यादा फायदेमंद है या बादाम, जानें क्या फुलाता है तेजी से मसल्स

Vineet

​बादाम और मूंगफली दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं और सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी।

Credit: Freepik

व्रत में गोभी खा सकते हैं?

​लेकिन दोनों की कीमत में जमीन आसमान का फर्क है, बादाम मूंगफली से 10 गुना महंगा होता है।

Credit: Freepik

ये खाने से कम होगा Uric Acid

​ऐसे में अक्सर लोग पूछते हैं कि दोनों में से क्या सेहत के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है।

Credit: Freepik

कॉफी पीने के चमत्कारी फायदे

​आपको बता दें कि दोनों ही हेल्दी फैट्स से भरपूर होते हैं और कई जरूरी विटामिन-मिनरल भी।

Credit: Freepik

​लाभ की बात करें तो दोनों को ही खाने से लगभग समान फायदे मिलते हैं।

Credit: Freepik

​लेकिन जो लोग बादाम नहीं खरीद सकते हैं ऐसे लोगों के लिए मूंगफली ज्यादा बेहतर विकल्प है।

Credit: Freepik

​सस्ती होने की वजह से मूंगफली को गरीबों का बादाम भी कहा जाता है।

Credit: Freepik

​इसके अलावा कुछ लोगों को मूंगफली का स्वाद पसंद होता है तो कुछ को बादाम का।

Credit: Freepik

​दोनों ही शरीर को फौलाद की तरह मजबूत बनाते हैं, बस आपको जो पसंद है वह खाएं।

Credit: Freepik

Thanks For Reading!

Next: डायबिटीज में जहर से कम नहीं है ये 4 चीजें, खाते ही बढ़ जाता है ब्लड शुगर लेवल