इन चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं गौर गोपाल दास.. खाने-उठने के हैं ऐसे कड़क नियम

Jun 25, 2024

Avni Bagrola

इस्कॉन गुरुजी

इस्कॉन वाले गौर गोपाल दास गुरुजी धर्म-कर्म तो जिंदगी से जुड़े मुद्दों पर अक्सर पब्लिक का मार्गदर्शन करते रहते हैं।

Credit: Instagram

Monsoon Diseases

सकारात्मकता करते हैं पसंद

गुरुजी का सकारात्मक, सिद्ध तो सिंपल व्यक्तिव और लाइफस्टाइल लोगों को खूब प्रेरणा देता है।

Credit: Instagram

Kareena Wedding Unseen

सिद्धी के साथ सेहत

50 साल के गौर गोपाल दास प्रभु की सेहत भी बहुत संतुलित है। गुरुजी मेंटल और फिजिकल हेल्थ मेन्टेन करने के लिए बेहतरीन रूटीन फॉलो करते हैं।

Credit: Instagram

Nita Ambani Weight Loss Drink

कब होती है दिन की शुरुआत

गौर गोपाल दास जी के दिन की शुरुआत बहुत जल्दी करीब 3:30 से 5 बजे के बीच ही हो जाती है। उठने के बाद वे बहुत ही सात्विक तरीके से अपना दिन शुरु करते हैं।

Credit: Instagram

सबसे पहले करते हैं ये

गौर गोपाल दास जी सुबह सुबह पूजा पाठ के बाद वर्कआउट करते हैं। फिर नाश्ता करते हैं।

Credit: Instagram

खाने में लगाते हैं इतनी देर

प्रभु जी खाना खाने में करीब 25 मिनट से लेकर आधा घंटा लगाते ही लगाते हैं। वे खाना खाने पर खूब फोकस करते हैं।

Credit: Instagram

खाने के नियम

गुरुजी काफी सिंपल और हेल्दी खाना खाना ही पसंद करते हैं। खाने को लेकर उनका कड़क नियम है कि, वे करीब दिन में एक बार का खाना ऐसे खाएं जिसमें किसी से बात नहीं की जाए और फोन भी उनसे दूर हो।

Credit: Instagram

करते हैं योगा

मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए गुरुजी योगा भी करते हैं।

Credit: Instagram

रहते हैं एक्टिव

गुरु जी की अपने सेमिनार्स में भी चलते फिरते रहते हैं। और उनका दिन भर एक्टिव रहना और नियम से जिंदगी जीना ही उनकी अच्छी हेल्थ का सबसे बड़ा कारण है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शरीर में दिखें ये बदलाव तो समझ लें शरीर से गायब हो गया है विटामिन-सी

ऐसी और स्टोरीज देखें