केकड़ा-कबाब खाकर पतली कमरिया मटकातीं हैं जन्नत जुबैर, जमकर करतीं हैं ये वाली एक्सरसाइज

Mar 29, 2024

अवनि बागरोला

इंटरनेट सेंसेशन

टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक पर अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाली जन्नत जुबैर की खूबसूरती तो कातिल अदाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं।

Credit: Instagram

रोते हुए आएगी वो यहां- जब पुजारी ने इंदिरा गांधी को दिया शाप

कमाल फिजिक

तीखे नैन-नक्श के साथ साथ जन्नत का फिजिक भी काफी अच्छा है। और फिट रहने के लिए जन्नत अपनी डाइट और एक्सरसाइज रूटीन पर खूब फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Vaishno Devi PKG

सुबह की शुरुआत

जन्नत के दिन की शुरुआत रोज एक गिलास पानी में कलोंजी के बीज या मांगरेला मिलाकर पीने से होती है।

Credit: Instagram

फल हैं पसंद

जन्नत को डाइट में फल काफी पसंद हैं, आमतौर पर वे सारे फल खासतौर से मौसमी सुबह ब्रेकफास्ट में खाती हैं।

Credit: Instagram

हेल्दी स्नैक्स

जन्नत की डाइट में हेल्दी स्नैक्स जैसे भेल, मखाना, सीड्स आदि शामिल होते हैं।

Credit: Instagram

नॉन वेज भी शामिल

जन्नत नॉन की भी बड़ी शौकीन हैं, उन्हें केकड़े, कबाब, चिकन, थाई डिशेज तो बिरयानी काफी अच्छी लगती है।

Credit: Instagram

नहीं पसंद मीठा

जन्नत को तीखा खाना अच्छा लगता है, मीठे की वे बड़ी शौकीन नहीं हैं। और चीट मील में फ्रेंच फ्राइज, मैगी, पास्ता, नॉन वेज खाना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

ये एक्सरसाइज है सीक्रेट

जन्नत की फिट बॉडी का राज बेहतरीन एक्सरसाइज रूटीन है, जिसमें कार्डियो, ट्रेडमिल, जॉगिंग तो रजिस्टेंस ट्रेनिंग शामिल होती है।

Credit: Instagram

आप क्या करें

जन्नत जैसे फिगर के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजें और फुल बॉडी वाली एक्सरसाइज शामिल करक सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिनटों में दूर होगी माइग्रेन की दिक्कत, बस फॉलो करें ये पानी वाला नुस्खा

ऐसी और स्टोरीज देखें