​सालों से जॉन अब्राहम ने नहीं खाई अपनी पसंदीदा चीज, ऐसी डाइट लेकर करते हैं गुजारा​

Mar 4, 2024

अवनि बागरोला

जॉन अब्राहम

एक्टिंग से लेकर फिटनेस तक के मामले में बॉलीवुड के जॉन अब्राहम के लाखों चाहने वाले हैं।

Credit: Instagram

Tuesday Morning Wishes

सेहत का ख्याल

51 साल की उम्र में भी जॉन अब्राहम 30 से एक दिन ज्यादा नहीं लगते हैं। और इसके पीछे का राज उनके सेहत के प्रति सजग रहना है।

Credit: Instagram

IRCTC Rajasthan Package

कड़क हैं नियम

जॉन बहुत कड़क नियमों वाली जिंदगी जीते हैं। जिसमें डाइट, लाइफस्टाइल और अनुशासन से साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है।

Credit: Instagram

Tulsi Leaves Benefits

डाइट है खास

जॉन के कट्टर फिजिक का राज एक्सरसाइज के साथ साथ उनकी डाइट भी है। वे खाने में ढेर सारा प्रोटीन तो फाइबर लेना प्रेफर करते हैं।

Credit: Instagram

खाते हैं ये

जॉन की देसी डाइट में स्प्राउट्स, दूध-दही, सोया, दाल, फल और खूब सारी हरी सब्जियां शामिल होती हैं।

Credit: Instagram

मॉर्निंग रूटीन

जॉन अपने दिन की शुरुआत ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी, चार अंडे, शकरकंद, आलू या टोस्ट के साथ करते हैं। इसी के साथ साथ वे बादाम और एक गिलास जूस भी लेते हैं।

Credit: Instagram

लंच-डिनर

जॉन लंच और डिनर में भी हेल्दी और बहुत सिंपल खाना लेते हैं। जिसमें घर की ही दाल, सब्जी, रोटी, सूप, सलाद शामिल होती है।

Credit: Instagram

नहीं खाते ये

जॉन ने 27 सालों से शक्कर त्याग रखी है। इसी के साथ उन्होने सालों से मैदा, जंक और चावल भी नहीं खाए हैं।

Credit: Instagram

लाइफस्टाइल

वे रोज सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और राक 9:30 सो जाते हैं। जॉन के वर्कआउट में जिम के साथ साइकलिंग, रनिंग, फुटबॉल शामिल है। चार दिन वर्कआउट कर वे हफ्ते में दो दिन आराम करते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भाई की शादी से पहले ईशा अंबानी ने घटाया इतना वजन, ये डाइट बनी टोन्ड फिगर का राज

ऐसी और स्टोरीज देखें