Mar 4, 2024
अवनि बागरोलाएक्टिंग से लेकर फिटनेस तक के मामले में बॉलीवुड के जॉन अब्राहम के लाखों चाहने वाले हैं।
Credit: Instagram
51 साल की उम्र में भी जॉन अब्राहम 30 से एक दिन ज्यादा नहीं लगते हैं। और इसके पीछे का राज उनके सेहत के प्रति सजग रहना है।
Credit: Instagram
जॉन बहुत कड़क नियमों वाली जिंदगी जीते हैं। जिसमें डाइट, लाइफस्टाइल और अनुशासन से साथ कोई समझौता नहीं किया जाता है।
Credit: Instagram
जॉन के कट्टर फिजिक का राज एक्सरसाइज के साथ साथ उनकी डाइट भी है। वे खाने में ढेर सारा प्रोटीन तो फाइबर लेना प्रेफर करते हैं।
Credit: Instagram
जॉन की देसी डाइट में स्प्राउट्स, दूध-दही, सोया, दाल, फल और खूब सारी हरी सब्जियां शामिल होती हैं।
Credit: Instagram
जॉन अपने दिन की शुरुआत ब्लैक कॉफी, ग्रीन टी, चार अंडे, शकरकंद, आलू या टोस्ट के साथ करते हैं। इसी के साथ साथ वे बादाम और एक गिलास जूस भी लेते हैं।
Credit: Instagram
जॉन लंच और डिनर में भी हेल्दी और बहुत सिंपल खाना लेते हैं। जिसमें घर की ही दाल, सब्जी, रोटी, सूप, सलाद शामिल होती है।
Credit: Instagram
जॉन ने 27 सालों से शक्कर त्याग रखी है। इसी के साथ उन्होने सालों से मैदा, जंक और चावल भी नहीं खाए हैं।
Credit: Instagram
वे रोज सुबह 4 बजे उठ जाते हैं और राक 9:30 सो जाते हैं। जॉन के वर्कआउट में जिम के साथ साइकलिंग, रनिंग, फुटबॉल शामिल है। चार दिन वर्कआउट कर वे हफ्ते में दो दिन आराम करते हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स