Sep 24, 2022

जानिए करीना कपूर का फिटनेस सीक्रेट, फॉलों करें एक्ट्रेस का डाइट प्लान

Shivam Pandey

फिट एक्ट्रेस में होती है गिनती

दो बच्चों की मम्मी होने के बाद भी करीना कपूर की गिनती सबसे फिट एक्ट्रेस में होती है। साल 2021 में करीना कपूर ने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया था।

Credit: Instagram

32 किलो तक घटाया था वजन

करीना कपूर ने साल 2016 में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद करीना कपूर ने 32 किलो तक वजन घटाया था।

Credit: Instagram

पहली प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ गया वजन

पहली प्रेग्नेंसी के दौरान करीना का वजन 18 किलो तक बढ़ गया था। दोनों डिलीवरी के एक महीने बाद ही करीना कपूर ने वजन घटाने के लिए वर्कआउट शुरू कर दिया था।

Credit: Instagram

एरियल सिल्क योगा

पोस्ट डिलीवरी करीना कपूर के वर्कआउट प्लान में एरियल सिल्क योगा हमेशा से अहम हिस्सा रहा है। एरियल सिल्क योगा में पूरा शरीर जमीन और हवा के बीच में लटकता है।

Credit: Instagram

रनिंग, स्ट्रेंश ट्रेनिंग

करीना कपूर के वर्कआउट रूटीन में रनिंग, वेट ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, स्क्वाट्स और पुशअप करती थीं।

Credit: Instagram

ऐसे बढ़ाती हैं अपना मेटाबॉलिज्म

करीना कपूर खान ने वर्कआउट के साथ-साथ अपने मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने की स्ट्रेटजी पर भी पूरा फोकस करती हैं।

Credit: Instagram

प्री-वर्कआउट फूड्स

करीना कपूर खाली पेट एक्सरसाइज नहीं करती हैं। करीना के डाइट प्लान की बात करें तो प्री-वर्कआउट फूड्स में वो स्मूदी पोहा, अंडा व टोस्ट या अजवाइन पराठे खाती हैं।

Credit: Instagram

लंच में दही, चावल और ओट्स

करीना कपूर वर्कआउट के बाद लंच लेती हैं। इसमें दही- चावल, या दही ओट्स, मुसली या सब्जियों के साथ मल्टी ग्रेन रोटी शामिल रहती है।

Credit: Instagram

लगातार तीन दिन खाती हैं लौकी

करीना कपूर तीन दिन लगातार लौकी, तौरी व करेला और ज्वार, बीन्स आदि खाती हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: जानिए क्यों कम उम्र में लोगों को आ रहा है हार्ट अटैक