Dec 1, 2022

50 की होकर भी 30 की लगती हैं Kashmera Shah, ऐसे किया वेट लॉस

Medha Chawla

मना रही हैं बर्थडे

कश्मीरा शाह दो दिसंबर को अपना 52वां बर्थडे मनाएंगी। कश्मीरा शाह फिटनेस के मामले में कई नई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।

Credit: instagram

घटाया 12 किलो तक वजन

कश्मीरा शाह ने साल 2020 में 12 किलो तक वजन घटाया था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।

Credit: instagram

अनुशासन और मेंटल स्ट्रेंथ

कश्मीरा शाह ने बताया कि वजन घटाने के लिए बहुत सारे डिसिप्लिन और मेंटल स्ट्रेंथ की जरूरत थी।

Credit: instagram

बढ़ गया था 13 से 14 किलो वजन

कश्मीरा शाह ने प्रेग्नेंसी के लिए आईवीएफ का सहारा लिया था। इस कारण उनका 13 से 14 किलो वजन बढ़ गया था।

Credit: instagram

घर में रखी थी किट्टी पार्टी

कश्मीरा शाह के मुताबिक घर पर किट्टी पार्टी रखी थी। इसकी थीम एन इंडियन नाइट थी। इस दौरान वह किसी भी इंडियन क्लॉथ में फिट नहीं आ रही थी।

Credit: instagram

वजन में नहीं दिया ध्यान

कश्मीरा ने कहा कि 2017 के बाद बच्चों के मेरी जंदगी में आने पर, मैं उनकी देखभाल में व्यस्त हो गई और अपने वजन पर ध्यान नहीं दिया।

Credit: instagram

लॉकडाउन में ली हेल्दी डाइट

कश्मीरा शाह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर ही हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दिया था।

Credit: instagram

लंच और ब्रेकफास्ट

कश्मीरा शाह ब्रेकफास्ट नहीं करती और केवल सलाद खाती हैं। लंच में चिकन और वाइट मीट और राइस लेती हैं।

Credit: instagram

फिजिकल एक्टिविटी से वेट लॉस

कश्मीरा शाह जिम में ज्यादा वक्त नहीं बिताती हैं। वह डांस और दूसरी फिजिकल एक्टिविटी के जरिए वेट लॉस करती हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: जीभ बताती है सेहत का हाल, जानें आप हेल्दी हैं या नहीं