Jan 14, 2024

ऐसा खाना खाते हैं खान सर? फिटनेस में नहीं किसी बॉलीवुड हीरो से कम

अवनि बागरोला

खान सर

पटना के जीएस रिसर्च सेंटर में यूपीएसी की कोचिंग देने वाले खान सर को कौन नहीं पहचानता।

Credit: Youtube

खास है तरीका

सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज बहुत वायरल होते हैं, जिसमें वे खास और अनोखे तरीके से बच्चों को पढ़ाते हैं।

Credit: Youtube

नहीं हैं हीरो से कम

बेशक ही खान सर किसी हीरों से कम नहीं हैं, 28 की उम्र में वे समाज के लिए अच्छा काम करने के साथ खुद पर भी फोकस करते हैं।

Credit: Youtube

इतने हैं फिट

टीचिंग वाली नौकरी में बैठने का काम ज्यादा होता है वहीं समय भी खूब लगता है। हालांकि फिर भी खान सर काफी फिट हैं।

Credit: Youtube

खानपान के शौकीन

खान सर खाने और खिलाने दोनों के ही शौकीन हैं, उन्होंने राखी पर अपने स्टूडेंट्स के लिए 108 व्यंजन बनवाएं थे।

Credit: Youtube

पसंद है ये डिश

खान सर को लिट्टी चोखा खूब पसंद है, जो स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

Credit: Youtube

वेज और नॉन वेज

खान सर वेज और नॉन वेज दोनों ही डिशेज शौक से खाते हैं।

Credit: Youtube

सेना से नाता

खान सर के बड़े भाई के आर्मी में होने का दावा है, वहीं वे खुद भी देश की सेवा करना चाहते हैं।

Credit: Youtube

संतुलित जीवन

शिक्षक जीवन अपने आप में ही बहुत संतुलन और नियम अनुशासन प्रदान करता है। हालांकि उनकी अपनी पसंद नापसंद बताई गई बातों से कुछ भिन्न हो सकती है।

Credit: Youtube

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नींद की गोली से ज्यादा कारगर है ये आयुर्वेदिक पौधा, अनिद्रा-तनाव से तुरंत देता है छुटकारा

ऐसी और स्टोरीज देखें