41 साल की सुनिधि चौहान की वेट लॉस डाइट का राज, ऐसे घटाया 10 दिन में 5 किलो वजन
Medha Chawla
फिटनेस ट्रेनर ने बताया
सिंगर सुनिधि चौहान के फिटनेस ट्रेनर विराज ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अपने नए गाने के लिए सुनिधि ने सिर्फ 10 दिनों में 5 किलो वजन कम कर लिया। आइए जानते हैं क्या है सुनिधि की डाइट।
Credit: Instagram
इंटरमिटेंट फास्टिंग
सुनिधि दिन में 16 घंटे की फास्टिंग करती हैं और अपने सभी भोजन 8 घंटे के भीतर ही खाती हैं।
Credit: Instagram
दिन की शुरुआत
सुबह-सुबह वो अंडे खाती हैं और कभी-कभी इसके साथ एक स्लाइस सॉरडो ब्रेड भी लेती हैं।
Credit: Instagram
फास्टिंग के बाद
उनका मानना है कि फास्टिंग का समय खत्म होने के बाद प्रोटीन और फैट, कार्बोहाइड्रेट से ज्यादा जरूरी हैं।
Credit: Instagram
खाने का समय
अगर वह भूखी होती हैं, तो वो तुरंत खा लेती हैं। आमतौर पर उन्हें शाम 5 बजे के करीब भूख लगती है।
Credit: Instagram
स्नैक्स
भूख मिटाने के लिए वह ड्राई फ्रूट्स का सेवन करती हैं, जो अगले दो-तीन घंटे तक पेट को भरा रखते हैं।
Credit: Instagram
एक्सरसाइज
वह हफ्ते में 2-3 बार वेटलिफ्टिंग करती हैं, उस दिन वो प्रोटीन शेक लेती हैं।
Credit: Instagram
डिनर
उनके दिन का आखिरी खाना रात 7:30 बजे तक हो जाता है।
Credit: Instagram
स्वास्थ्य पर ध्यान
वह पोषण से भरपूर भोजन चुनती हैं जो उनके फास्टिंग और एक्सरसाइज को बैलेंस करने में मदद करता है।
Credit: Instagram
भूख को तरजीह
सुनिधि अपनी भूख के समय को समझती हैं और उसके हिसाब से ही डाइटिंग प्लान बनाती हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: प्रोटीन का किंग है ये हरा फल, काजू बादाम को देता है कांटे की टक्कर, फुला देता है मसल्स