Nov 8, 2022
चुटकी भर दालचीनी पाउडर पानी में उबालकर, उसी में चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और शहद डालकर लेने से सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है।
Credit: iStock
जिन लोगों को दांत में दर्द की शिकायत रहती है, उनको दालचीनी जरूर खानी चाहिए। दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं। साथ ही दालचीनी के 5-6 पत्तों को पीसकर मंजन करें, इससे दांत साफ, और चमकीले हो जाते हैं।
Credit: iStock
दालचीनी के पत्ते और छाल के उपयोग से केक, मिठाई और खाने का स्वाद बढ़ाया जाता है। साथ ही दालचीनी का तेल, इत्र, मिठाईयों में उपयोग किया जाता है।
Credit: iStock
खांसी के इलाज के लिए दालचीनी का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। खांसी से परेशान रहने वाले लोग आधा चम्मच दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह-शाम सेवन करें।
Credit: iStock
गर्भाशय के विकार और गनोरिया में दालचीनी का उपयोग किया जाता है। प्रसव के बाद एक महीने तक दालचीनी का टुकड़ा चबाने से गर्भधारणा को टाला जा सकता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More