Nov 8, 2022

दालचीनी खाने से होते हैं फायदे, ये बीमारियां आपसे रहती हैं दूर

दीपक पोखरिया

जुकाम में रामबाण है दालचीनी

चुटकी भर दालचीनी पाउडर पानी में उबालकर, उसी में चुटकी भर काली मिर्च पाउडर और शहद डालकर लेने से सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है।

Credit: iStock

दालचीनी खाने से दांत के दर्द से मिलता है आराम

जिन लोगों को दांत में दर्द की शिकायत रहती है, उनको दालचीनी जरूर खानी चाहिए। दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं। साथ ही दालचीनी के 5-6 पत्तों को पीसकर मंजन करें, इससे दांत साफ, और चमकीले हो जाते हैं।

Credit: iStock

खाने का स्वाद बढ़ाती है दालचीनी

दालचीनी के पत्ते और छाल के उपयोग से केक, मिठाई और खाने का स्वाद बढ़ाया जाता है। साथ ही दालचीनी का तेल, इत्र, मिठाईयों में उपयोग किया जाता है।

Credit: iStock

खांसी में दालीचीनी खाने से होता है फायदा

खांसी के इलाज के लिए दालचीनी का प्रयोग करना फायदेमंद होता है। खांसी से परेशान रहने वाले लोग आधा चम्मच दालचीनी के चूर्ण को, 2 चम्मच मधु के साथ सुबह-शाम सेवन करें।

Credit: iStock

स्त्री रोग में असरदार है दालचीनी

गर्भाशय के विकार और गनोरिया में दालचीनी का उपयोग किया जाता है। प्रसव के बाद एक महीने तक दालचीनी का टुकड़ा चबाने से गर्भधारणा को टाला जा सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: अगर बढ़ाना है अपना हीमोग्लोबिन, तो खाएं ये जरूरी चीजें