Sep 21, 2023

BY: Medha Chawla

​गणेशजी का फेवरेट फल, खाते ही शरीर में भरता है चुस्ती

​धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी

देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जा रही है। खासतौर पर महाराष्ट्र में इस त्योहार की धूम है।

Credit: Canva

​गणेशजी की पूजा करना माना जाता है शुभ

सभी देवी-देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेशजी की पूजा करना शुभ माना जाता है।

Credit: Canva

​फलों में केला है प्रिय

गणपति जी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उन्‍हें फलों में केला सबसे ज्यादा पसंद है।

Credit: Canva

जोड़े में चढ़ाएं केला

गणपति को केला सदैव जोड़े में चढ़ाएं। केले का एक फल कभी भी पूर्ण नहीं माना जाता है।

Credit: Canva

केला का भोग लगाने से रोग-दोष होते हैं दूर

भगवान गणेश को केला का भोग लगाने से रोग-दोष दूर होते हैं।

Credit: Canva

मिठाई में सबसे फेवरेट है मोदक

गणेश जी को मिष्‍ठान में मोदक सबसे ज्यादा पसंद है, इसलिए इसके बिना गणपति पूजा अधूरी है।

Credit: Canva

चढ़ाए जाते हैं चावल के आटे से बने मोदक

आम तौर पर चावल के आटे से बने मोदक गणेश जी को चढ़ाए जाते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आलू पूरी खाकर भी फिट हैं नीना गुप्ता, इस तरह डाइट में शामिल करती हैं रोटी

ऐसी और स्टोरीज देखें