Sep 11, 2024

बुढ़ापे में दिखना है किंग तो अपना लें मिलिंद सोमन का ये डाइट प्लान, आएगी 23 साल वाली जवानी

Suneet Singh

मिलिंद सोमन की उम्र

​मिलिंद सोमन 58 की उम्र में भी काफी फिट हैं । वह अब भी 25-30 साल की उम्र वाली एनर्जी रखते हैं।​

Credit: facebook

अमीरों का डेली रूटीन

उठते ही पीते हैं पानी

​फिटनेस मॉडल मिलिंद ने बताया कि वह सबसे पहले सुबह 5.30 से लेकर 6 बजे तक उठ जाते हैं। सामान्य तापमान के अनुसार, 500 ml पानी पीते हैं।​

Credit: facebook

नाश्ता

​ब्रेकफास्ट में नट्स के अलावा एक पपीता और एक खरबूज खाते हैं। ये फल मौसम के हिसाब से उनकी ब्रेकफास्ट का हिस्सा बनते हैं। भूख लगने पर ड्राई फ्रूट्स लेना पसंद करते हैं।​

Credit: facebook

दोपहर का खाना

​मिलिंद सोमन दोपहर में करीब 2 बजे लंच करते हैं। इसमें रेशियो के हिसाब से सीजनल सब्जियां, दाल, खिचड़ी, चावल खाना पसंद करते हैं।​

Credit: facebook

जरूर खाते हैं घी

​उनके लंच में दो हिस्सा सब्जी और एक हिस्सा दाल-चावल होता है। खाने में दो चम्मच देसी घी का भी इस्तेमाल करते हैं।​

Credit: facebook

शाम को पीते हैं ब्लैक टी

​करीब तीन घंटे के गैप के बाद मिलिंद शाम को 5 बजे ब्लैक टी पीते हैं। इसके बाद बिना कुछ खाए डिनर करते हैं।​

Credit: facebook

रात का खाना

​मिलंद सोमन शाम को 7.30 बजे से पहले ही डिनर कर लेते हैं। डिनर में काफी हल्का खाना खाते हैं।​

Credit: facebook

मिलिंद सोमन का डिनर

​डिनर में वह एक प्लेट सब्जी और भाजी रखते हैं। अगर ज्यादा भूख लग रही है तो खिचड़ी खाते हैं।​

Credit: facebook

हल्दी और गुड़

सोने से पहले गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गुड़ के साथ लेते हैं।

Credit: facebook

Thanks For Reading!

Next: टूटी हड्डियों में कैल्शियम भर देगा ये सूखा मेवा, खाते ही शरीर में भरेगा फौलादी ताकत

Find out More