फिटनेस की मिसाल है इस एक्टर की मम्मी, साड़ी में लगातीं हैं लंबी लंबी दौड़..

May 11, 2024

अवनि बागरोला

फिटनेस की मिसाल

84 पार की उम्र में बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन की मां उषा सोमन की फिटनेस देख अच्छे अच्छों के पसीने छुट जाते हैं।

Credit: Instagram

Mother's day Rangoli design

फिट परिवार

58 की उम्र में मिलिंद सोमन को आयरनमैन का खिताब मिल चुका है। अपनी रनिंग तो तैराकी आदि के लिए मिलिंद ही नहीं उनकी पत्नी और 84 की उम्र की मां भी खूब प्रसिद्ध हैं।

Credit: Instagram

Famous Footwear of India

मम्मी हैं प्रेरणा

उषा सोमन इतनी उम्र के बावजूद सूट तो साड़ी पहन लंबी लंबी दौड़ लगाती हैं। जो बेशक हर उम्र की महिला के लिए प्रेरणा है।

Credit: Instagram

Health tips for Mother's

लगाती हैं पुश अप्स

उषा जी कई सारी मेरेथन दौड़ने के साथ साथ जमकर बॉडीवेट वाली एक्सरसाइज भी करती हैं।

Credit: Instagram

साड़ी में सेहत

साड़ी पहन उषा जी ने रनिंग के साथ साथ माउंट एवरेस्ट तक की ट्रेकिंग की है। मिलिंद और उनकी मां के सेहत के प्रति जुनून ने दोनों को भी एक दूसरे के और करीब ला दिया है।

Credit: Instagram

ऐसा है रुटीन

उषा जी जल्दी उठकर रनिंग, पैदल चलना, साइकलिंग, कार्डियो करना तो बॉडी वेट वाली एक्सरसाइज करती हैं।

Credit: Instagram

बेटे से सीखा

उषा जी को बेटे मिलिंद ने ही सारी एक्सरसाइज सिखाई है। मिलिंद उन्हें खासतौर से पुश अप्स और प्लैंक्स करवाते हैं।

Credit: Instagram

फिटनेस से प्यार

उषा जी को जिंदगी में कभी किसी पर अपनी सेहत को लेकर निर्भर नहीं होना है, इसलिए ही उन्हें फिटनेस से प्यार है। वे बेटे मिलिंद से भी ज्यादा वर्कआउट करती हैं।

Credit: Instagram

अच्छी लाइफस्टाइल

फिजिकल के साथ साथ उषा जी मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखती हैं और अच्छी हेल्दी लाइफस्टाइल जीने व खाना खाने पर विश्वास करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस ड्राई फ्रूट को कहा जाता है काला अजगर, खाते ही शरीर बन जाता है लोहे सा मजबूत

ऐसी और स्टोरीज देखें