Sep 8, 2023

दूध की ताकत का नहीं है कोई तोड़, छोड़ने पर शरीर ऐसे होता है कमजोर

TNN Health Desk

दूध में प्रोटीन, कैल्शियम समेत तमाम पोषक तत्व होते हैं। यह शरीर को अंदर से मजबूती देता है।

Credit: canva

लेकिन कुछ लोग दूध छोड़कर देखना चाहते हैं। ऐसे लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: canva

दूध पीना छोड़ने पर शरीर में सूजन कम हो सकती है और गैस की समस्या भी दूर हो सकती है।

Credit: canva

दूध छोड़ रहे हैं तो नट्स और बीज ज्यादा खाएं। इससे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी नहीं होगी।

Credit: canva

हालांकि दूध पीना छोड़ने वालों को कैल्शियम की कमी होती है जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं।

Credit: canva

ऐसे में हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करने से इस कमी को पूरा किया जा सकता है।

Credit: canva

प्लांट बेस्ड मिल्क को अपनी वीगन डाइट का हिस्सा बनाएं।

Credit: canva

अगर आप दूध को अपनी डाइट से हटा रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले डॉक्टर से इसकी सलाह लें।

Credit: canva

दूध को बच्चों की डाइट से भी ध्यान से हटाएं। दूध न पचे तो डॉक्टर की सलाह लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: ​रोटी-चावल नहीं बस ये चीज छोड़कर Bhumi Pednekar ने घटाया था 35 किलो वजन​

Find out More