Nov 6, 2023

दो महीने से रोटी छोड़े बैठे हैं कालीन भैया, जाने क्या खाकर चला रहे हैं काम

अवनि बागरोला

पंकज त्रिपाठी

मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी के जीवन, एक्टिंग और सादगी का हर कोई दीवाना है।

Credit: Instagram

कड़ी मेहनत

जमीन से उठकर कड़ी मेहनत कर इतने बड़े स्टार बने पंकज, अपने हर रोल में एकदम फिट बैठने के लिए खूब प्रयास करते हैं।

Credit: Instagram

किरदारों में जान

किरदारों को पर्दे पर जिंदा करने के लिए पंकज, अपनी लाइफस्टाइल, रहन सहन, डाइट, बोलचाल, पहनावा सब कुछ बदल लेते हैं।

Credit: Instagram

नई फिल्म

दिसंबर में पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म मैं अटल हूं रिलीज होने वाली है। जिसके लिए पंकज ने फिल्म की शूटिंग के 2 महिने तक सिर्फ एक ही चीज खाई वो भी खुद बनाकर।

Credit: Instagram

60 दिन खाया बस ये

पंकज त्रिपाठी ने करीब 60 दिनों तक खुद से बनाकर सिर्फ सिंपल दाल, चावल और सब्जियों वाली खिचड़ी खाई ताकि वे वाजपाई जी के किरदार को सात्विक तरीके से प्रेजेंट करें।

Credit: Instagram

खाने का भाव

पंकज बताते हैं कि, खाना खाने का सही भाव होता है। सिर्फ हेल्दी रहने या पेट भरने के लिए नहीं खाएं, सही खाएं ताकि शरीर हर इमोशन को पकड़ने में साथ दे।

Credit: Instagram

लाइट खाना

पंकज त्रिपाठी अपना पेट ठीक रखने के लिए लाइट खाना खाते हैं। साथ ही खुद इसलिए बनाते हैं क्योंकि होटल वाले उस खाने को पता नहीं किस भाव से और क्या डालकर बनाते हैं।

Credit: Instagram

खिचड़ी है बेस्ट

खिचड़ी को बीमारों का खाना कहते हैं, हालांकि लाइट दाल, चावल और लोकल सीजनल सब्जियों वाली खिचड़ी, प्रोटीन से लेकर कई सारे अन्य पौष्टिक तत्वों से भरी होती है।

Credit: Instagram

नहीं खाते अटाला

पंकज त्रिपाठी एक जमाने में समोसा खाकर जीवन गुजारते थे, लेकिन अब वे अपनी डाइट का पूरा ख्याल रखते हैं। वे अच्छा हेल्दी घर का खाते हैं, ताकि पर्दे पर अच्छे से अपने भाव दर्शा सके और किरदार में जान डाल सकें।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खुल गया तब्बू की जवानी का राज, नहाने में रोज इस चीज का करती हैं इस्तेमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें