Feb 8, 2024

इस सफेद पाउडर को आटे में मिलाकर बनाएं रोटी, जड़ से दूर होगी कब्ज की शिकायत

Srishti

कब्ज की परेशानी

आज के समय में हर दूसरा इंसान कब्ज की समस्या से परेशान है। ये बीमारी अब इतनी आम हो गई है कि अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं।

Credit: canva

इग्नोर न करें

यूं तो कब्ज की शिकायत को इग्नोर करना ही लोगों की आदत बन गई है, लेकिन अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो ये बड़ी समस्याओं का कारण बन सकती है।

Credit: canva

कब्ज के कारण

कारण की बात करें को खानपान, खराब लाइफस्टाइल और पानी की कमी समेत इसके कई कारण हो सकते हैं। स्ट्रेस से भी कब्ज बनता है।

Credit: canva

कब्ज की दवाईयां

कब्ज की परेशानी से निपटने के लिए कई तरह की दवाईयां भी मौजूद हैं, लेकिन इनका असर खाने के कुछ देर तक ही रहता है।

Credit: canva

वेट लॉस के 4 आसान योगासन

​ घरेलू नुस्खा ​

तो अगर आप जड़ से कब्ज की शिकायत के छुटकारा चाहते हैं तो आपको ये घरेलू नुस्खा ट्राई करना चाहिए।

Credit: canva

ओट्स का पाउडर

कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आप आटा गूंथते समय उसमें बस ओट्स को पीसकर उसका पाउडर मिला दें।

Credit: canva

कब्ज पर काबू

ओट्स के पाउडर के साथ बनी आटे की रोटी खाने से कब्ज कंट्रोल में आ जाता है।

Credit: canva

​ब्लड शुगर​

इतना ही नहीं, इसके रोजाना सेवन से हाई कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर जैसी हेल्थ प्रॉब्लब भी दूर होती है।

Credit: canva

ओट्स के फायदे

बता दें कि ओट्स में विटामिन बी, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम जैसे कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कभी फरारी चलाने वाले इमरान खान डाइट में लेते थे ऐसी ऐसी चीजें, अब ऐसे कर रहे गुजारा

Find out More