May 12, 2024

BY: अवनि बागरोला

भारत में सबसे ज्यादा खाई जाती है ये पीली-सफेद सब्जी, ऐसे खाने पर नहीं करती मोटा

सेहत का ख्याल

सेहत का ख्याल रखना बेशक बुहत जरूरी होता है, हेल्दी बॉडी के लिए अच्छी लाइफस्टाइल और वर्कआउट के साथ डाइट का बड़ा हाथ होता है।

Credit: Canva

डाइट

फिटनेस मेन्टेन करके रखने के लिए आपको भी बेशक बहुत संतुलित डाइट लेनी चाहिए। जिसमें अलग अलग तरह की सब्जियों को शामिल जरूर करें।

Credit: Canva

भारत की फेमस सब्जी

भारत की सब्जियों में से सबसे ज्यादा आलू खाया जाता है।

Credit: Canva

फायदेमंद है आलू

आलू को अक्सर सेहत के लिए बुरा माना जाता है, हालांकि अगर इसे सही तरीके से और सही मात्रा में खाएं तो ये काफी हेल्दी है।

Credit: Canva

पोषण से भरपूर

आलू में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर भरपूर होता है।

Credit: Canva

कम है कैलोरी

आलू में तो फैट, कोलेस्ट्रॉल, और कैलोरीज भी कम होती है।

Credit: Canva

मोटापे की वजह?

आलू मोटापे की वजह नहीं होता है, इसको आप जिस तरीके से बनाते हैं। वो मायने रखता है। ऐसे में अगर आलू की चिप्स खाएं, आलू तल कर खाएं तो फैट बढ़ सकता है।

Credit: Canva

सही तरीका

आलू को आप उबालकर खाएं या छिलके के साथ खाएं तो ये हेल्दी होते हैं।

Credit: Canva

ये चीज मुख्य

इसी के साथ साथ आलू को नियमित मात्रा में खाना भी जरूरी है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जवान बेटी के भी होश उड़ा देती है इस हिरोइन की फिटनेस, ये काम करके बनाई कातिल बॉडी

ऐसी और स्टोरीज देखें