Aug 25, 2024

आयुर्वेद का राजा कहलाती है ये बदसूरत सी जड़ी बूटी, खाते ही अंग-अंग में दौड़ जाता है करंट

Suneet Singh

मुसली

आयुर्वेद में कई जड़ी बूटियां हैं जो हजारों सालों से इस्तेमाल हो रही हैं। ऐसी ही एक बूटी है - मुसली।

Credit: Pexels

यौन क्षमता

मुसली को हकीम लोग यौन क्षमता बढ़ाने के की दवा में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल करते रहे हैं।

Credit: Pexels

बेहद कारगर

पुराने आयुर्वेद के जानकारों का मानना है कि मुसली के सेवन से शरीर के हर अंग में ऊर्जा बनी रहती है।

Credit: Pexels

कई तरह के फायदे

आमतौर पर सफेद मूसली का उपयोग सेक्स संबंधी समस्याओं के लिए ही अधिक होता है लेकिन इसके अलावा भी यह कई तरह से फायदा पहुंचाता है।

Credit: Pexels

कैंसर में भी इस्तेमाल

सफेद मूसली का इस्तेमाल आर्थराइटिस, कैंसर, मधुमेह (डायबिटीज),नपुंसकता आदि रोगों के इलाज में भी होता है।

Credit: Pexels

कमजोरी दूर भगाए

इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल शारीरिक कमजोरी दूर करने में भी किया जाता है। कमजोरी दूर करने की यह सबसे प्रचलित आयुर्वेदिक औषधि है।

Credit: Pexels

बेहद फायदेमंद है जड़ी बूटियां

बता दें कि आयुर्वेद में इस्तेमाल की जाने वाले कई हर्ब्स या जड़ी-बूटियां ऐसे हैं, जो कम से कम 100 तरह की बीमारियों के उपचार और बचाव में फायदेमंद होते हैं।

Credit: Pexels

सेवन का तरीका

हालांकि, आयुर्वेदिक हर्ब्स के आमतौर साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, लेकिन फिर भी इनका सेवन 10-15 दिन के अंतराल में करना चाहिए।

Credit: Pexels

जरूरी सलाह

साथ ही इन्हें लेने से पहले आयुर्वेद के जानकार से परामर्श जरूर लें।

Credit: Pexels

Thanks For Reading!

Next: कीड़े जैसी ये जड़ी-बूटी है अश्वगंधा-शिलाजीत का परदादा, खाते ही मिलेगा घोड़े जैसा स्टैमिना

Find out More