प्रोटीन में अंडा च‍िकन की बाप हैं ये दो वेज चीजें, बॉडी बनाने के लिए कौन सी बेहतर

Medha Chawla

Dec 23, 2024

मूंगफली और चना

स्वाद की बात की जाए तो चना और मूंगफली, दोनों की ही अपनी अपनी जगह है और स्नैक्स के तौर पर दोनों ही खूब पसंद किए जाते हैं।

Credit: canva

स्नैक्स के लिए फेमस

चूंकि इन दोनों में अच्छा पोषण होता है, इसलिए लोग इनका सेवन भी खूब करते हैं। स्नैक्स के तौर पर तो मूंगफली का तो पूरी दुनिया में गजब का क्रेज है।

Credit: canva

कौन सा है बेहतर

लेकिन हेल्थ के प्रति सजग रहने वाले लोगों के लिए ये जानना जरूरी है कि दोनों में से कौन सा स्नैक ज्यादा सेहतमंद है।

Credit: canva

मूंगफली का पोषण

100 ग्राम मूंगफली में 587 कैलोरी, 21 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 8.4 ग्राम फाइबर, 24 ग्राम प्रोटीन और 50 ग्राम फैट होता है।

Credit: canva

चने का पोषण

वहीं 100 ग्राम चने में 164 कैलोरी, 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 18 ग्राम फाइबर, 8.9 ग्राम प्रोटीन और 2.6 ग्राम फैट होता है।

Credit: canva

प्रोटीन से भरपूर

इन दोनों ही चीजों में प्रोटीन खूब होता है साथ ही हेल्दी फैट भी होते हैं इसलिए ये कोलेस्ट्रॉल को कम करके हृदय को स्वस्थ रखते हैं।

Credit: canva

फाइबर से भरे

दोनों में डाइटरी फाइबर अच्छी मात्रा में होता है इसलिए ये पेट को भरा रखते हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

Credit: canva

कैसे खाएं इनको

इनको कई तरह से खाया जा सकता है। भूनकर स्नैक्स के तौर पर, सलाद में जोड़कर, पानी में भिगोकर या कोई डिश बना कर।

Credit: canva

मूंगफली या चना

मूंगफली या चना में से चुनना हो तो ये व्यक्ति के सेहत पर निर्भर करता है। प्रोटीन के लिए मूंगफली का सेवन अच्छा है, वहीं अगर फाइबर की आवश्यकता है तो चना ज्यादा अच्छा विकल्प है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिनभर के लिए बॉडी चार्ज कर देता है ये सुंदर सा मेवा, खाते ही दौड़ती है चीते सी एनर्जी

ऐसी और स्टोरीज देखें