बालों के लिए नीम के फायदे, Dandruff से लेकर Hair fall तक हो जाएगा गायब

Mar 10, 2023

अवनि बागरोला

बालों में रूसी

बालों में डैंड्रफ की समस्या काफी परेशान करने वाली हो सकती है। रूसी की दिक्कत में स्कैल्प ड्राई, गंदा और खुजली वाला हो जाता है।

Credit: Istock

बढ़ती है परेशानी

डैंड्रफ के कारण ही बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं भी अपने पैर पसारने लगती हैं। अत्यधिक बाल झड़ना, पतले होना, टूटना और गंजापन भी कहीं न कहीं डैंड्रफ की ही देन है।

Credit: Istock

क्या है इलाज

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए, रोजाना किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धोने के साथ साथ नीम के पत्ते और नीम का तेल बढ़िया हो सकता है।

Credit: Istock

नीम के पत्ते

स्वाद में कड़वा लगने वाला नीम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डैंड्रफ की समस्या में नीम के पत्तों का सेवन और नीम का तेल दोनों ही बहुत असरदार है।

Credit: Istock

पत्ते चबाएं

रूसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह उठकर नीम के पत्ते जरूर चबाएं। कड़वा न लगे इसलिए आप इन्हें शक्कर या शहद के साथ भी खा सकते हैं।

Credit: Istock

काढ़ा बनाए

डैंड्रफ से राहत पाने के लिए नीम के पत्तों को उबालकर बढ़िया काढ़ा भी बनाया जा सकता है।

Credit: Istock

नीम का तेल

डैंड्रफ से परेशान हैं, तो बालों में रात भर के लिए नीम का तेल लगाकर अच्छी मालिश कर लें। ताकि नीम का रस जड़ो तक पहुंच जाए।

Credit: Istock

घर पर बनाए तेल

नारियल के तेल में नीम की उबली पत्तियां और थोड़ा सा नींबू का रस डालकर घर पर ही बढ़िया नीम का तेल बनाया जा सकता है। ​

Credit: Istock

ये रखें ध्यान

नीम का तेल लगाने के बाद कोशिश करें कि, आप सीधी धूप में न जाएं। क्योंकि नींबू मिले तेल का धूप में जाने से नकारात्मक असर हो सकता है।

Credit: Istock

नीम और दही

डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए खास नीम, शहद और दही का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पीरियड्स में नहीं खाएं ये चीज़े, हो सकता है नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें