Jan 26, 2024

दादी-नानी बनने के बाद भी इतनी जवां लगतीं हैं नीता अंबानी, ये ड्रिंक है सीक्रेट

अवनि बागरोला

नीता अंबानी

स्टाइल से लेकर सादगी और स्वास्थ्य की देखभाल करने तक में मुकेश अंबानी की पत्नी किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Gujarat Package

नहीं लगती दादी-नानी

चार बच्चों की दादी-नानी नीता अंबानी बेशक ही 35 से ज्यादा नहीं लगती हैं।

Credit: Instagram

Sakat Chauth Wishes

इतनी है उम्र

60 साल की नीता अंबानी अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं। जिसके लिए वे डाइट, एक्सरसाइज से कोई समझौता नहीं करती हैं।

Credit: Instagram

IRCTC Thailand Package

किया वेट लॉस

नीता अंबानी ने बहुत ही हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल फॉलों कर 18 किलो वजन कम किया था।

Credit: Instagram

ये ड्रिंक है सीक्रेट

नीता अंबानी के वेट लॉस का सीक्रेट टेस्टी और हेल्दी बीटरूट ड्रिंक है।

Credit: Instagram

चुकंदर का जूस

चुकंदर का जूस पीने से वजन कम होता है और स्किन पर नेचुरल निखार आता है।

Credit: Instagram

कैसे बनाएं

बहुत ही शानदार वेट लॉस बीटरूट ड्रिंक बनाने के लिए आप चुकंदर, गाजर, पुदीना मिलाकर टेस्टी ड्रिंक बना सकते हैं।

Credit: Instagram

बहुत है फायदे

नीता जी तो हर रोज भर भर के सिर्फ चुकंदर का ही जूस पीती हैं। जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छी मात्रा में होते हैं।

Credit: Instagram

करें ट्राई

आप अपनी डाइट में सलाद के तौर पर या जूस जैसे चुकंदर शामिल कर सकते हैं। इससे झटपट वेट लॉस होगा और ये एंटी एजिंग के रूप में काम करेगा।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: इस डाइट प्लान से फिट रहते हैं Bobby Deol, खाने में जरूर खाते हैं ये सफेद-पीली चीज