Dec 15, 2022

Nitin Gadkari ने घटाया 46 किलो वजन, नोट करें आसान Weight Loss Tips

आदित्य सिंह

मोटापा

खानपान और जीवनशैली में परिवर्तन के कारण आजकल हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है। वजन कम करने के लिए लोग तरह तरह के जतन करते हैं, लेकिन उनके बढ़ रहे वजन पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।

Credit: Timesnow Hindi

वजन कम करना

इसके लिए लोग सोचते हैं कि खाना पीना छोड़ना पड़ेगा और बोरिंग सा खाना खाना पड़ेगा, लेकिन आपको बता दें सबकुछ खाते हुए भी आप तेजी से वजन कम कर सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

नितिन गडकरी

जी हां देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वजन कम करने को लेकर बड़ा फॉर्मुला बताया है। बता दें उन्होंने यही फॉर्मुला अपनाकर अपना वजन 135 से 89 किलो किया है।

Credit: Timesnow Hindi

घटाया 45 किलो वजन

उन्होंने बताया कि वह खाने पीने के बेहद शौकीन हैं। शाम 07 बजते ही यह प्लानिंग बनाते हैं कि आज क्या खाना है। ऐसे में उनके लिए 45 किलो वजन कम करना एक बड़ा टास्क था।

Credit: Timesnow Hindi

कैसे घटाया वजन

उन्होंने अपना डाइट प्लान बताते हुए कहा कि, मैं आज भी सबकुछ खात हूं, लेकिन खाने की मात्रा कम कर दी है।

Credit: Timesnow Hindi

रोजाना करते हैं प्राणायाम

गडकरी ने बतया कि लॉकडाउन के बाद से वह अपनी सेहत को लेकर काफी सजग हो गए हैं, रोजाना सुबह 1 घंटे प्राणायाम करते हैं। उन्होंने कहा कि, वह किसी भी हाल में एक्सरसाइज मिस नहीं करते।

Credit: Timesnow Hindi

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए मजबूत

यह ना केवल तेजी से वजन कम करने में सहायक है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत रखता है। जिससे आप गंभीर बीमारियों के संक्रमण से बच सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

सेहत का रखें ध्यान

वह अक्सर अपने इंटरव्यू के दौरान लोगों को अपने सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि फिटनेस आपके लिए सबसे पहले होना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

एक्सरसाइज और डाइट प्लान

यदि आप भी अपने बढ़ रहे वजन पर लगाम लगाना चाहते हैं तो एक्सरसाइज के साथ एक बेहतर डाइट प्लान बनाएं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो वजन कम करने के लिए 70 प्रतिशत योगदान डाइट का होता है।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: Gallbladder में पथरी के घरेलू इलाज, दर्द में देंगे जल्द आराम