शरीर पर ऐसे प्रभाव डालता है शोर, धीरे धीरे करता है बीमार

Feb 12, 2023

मेधा चावला

बढ़ता हुआ नॉइस पॉल्यूशन

आजकल जगह जगह नॉइस पॉल्यूशन बहुत बढ़ गया है । घर हो या बाहर आस पास की चीज़ों का शोर लगातार पॉल्यूशन को बढ़ा रहा है।

Credit: iStock

खराब हो रही है हेल्थ

नॉइस पॉल्यूशन का सीधा असर हमारी हेल्थ पर पड़ रहा है । इससे फिजिकल और मेंटल हेल्थ खराब हो रही है ।

Credit: iStock

नॉइस पॉल्यूशन का असर

इससे मानसिक तनाव , अनिद्रा , बहरापन, हाई ब्लड प्रेशर, हार्मोन स्ट्रेस जैसे समस्या लोगों में बढ़ रही है ।

Credit: iStock

क्या कहता है WHO

WHO के अनुसार विश्व में करीब 430 मिलियन लोग बहरेपन का शिकार हैं जिस तरह नॉइस पॉल्यूशन बढ़ रहा है आने वाले समय में करीब 1 अरब युवाओं की सुनने की क्षमता खत्म हो जाएगी।

Credit: iStock

मेंटल हेल्थ पर असर

बढ़ते नॉइस पॉल्यूशन से लोगों में मानसिक तनाव , अनिद्रा , एंजाइटी जैसे समस्या बढ़ रही हैं। तेज आवाज की वजह से लोगों में चिल्लाने की आदत भी बढ़ रही है ।

Credit: iStock

फिजिकल हेल्थ पर असर

लाउड म्यूजिक, ट्रैफिक का शोर और अन्य तेज आवाजों से लोगों को बेहरापन, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर जैसे समस्या का सामना करना पड़ता है।

Credit: iStock

कार्डियोवैस्कुलर का खतरा

ज्यादा देर तक तेज आवाज के संपर्क में रहने से कार्डियोवैस्कुलर बीमारी का खतरा बढ़ता है । इससे शरीर में हार्मोन स्ट्रेस भी बढ़ जाता है।

Credit: iStock

युवाओं पर ज्यादा असर

युवाओं में लाउड म्यूजिक सुनने की आदत से नॉइस पॉल्यूशन का असर युवाओं में ज्यादा बढ़ गया है। रोजाना 23 % वयस्क रोजाना नॉइस पॉल्यूशन के संपर्क में रहते हैं ।

Credit: iStock

सावधानी जरूरी

नॉइस पॉल्यूशन के असर से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। ऐसे जगह पर रहना चाहिए जहां ज्यादा शोर न हो और खुद भी इसे फैलाने से बचें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पराठे के साथ पीते हैं चाय, तो इसके नुकसान भी जान लें

ऐसी और स्टोरीज देखें