Dec 28, 2024
घर के आंगन में लगा लें ये 5 औषधीय पौधे, बीमार पड़ने पर कभी नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
Vineetआपने देखा होगा कि पुराने जमाने के लोग दादी-दानी घर के आंगन में ही कई तरह के पौधे लगाते थे।
दांतों में झनझनाहट देसी इलाजवे जब भी बीमार पड़ते थे तो दवाएं खाने के बजाए इनका प्रयोग करते हैं और ठीक हो जाते थे।
कोलेस्ट्रॉल के दुश्मन सफेद बीजआपको बता दें कि ऐसे कई पौधे हैं जो शक्तिशाली औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।
हीटर का काम करेंगी ये सब्जीअगर आप भी हमेशा स्वस्थ रहना और दवाओं से बचना चाहते हैं, तो ये पौधे जरूर लगाएं।
पुदीना: इसकी चटनी खाना तो सभी को पसंद है, लेकिन कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी दूर करता है।
तुलसी: इस पौधे का विशेष अध्यात्मिक महत्व है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है
एलोवेरा: शारीरिक स्वास्थ्य से लेकर त्वचा और बाल तक यह संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है
करी पत्ता: इसका सिर्फ भोजन में तड़के लिए ही प्रयोग नहीं होता, बल्कि कई समस्याओं का इलाज है
अपराजिता: यह नीला फूल मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है, तनाव और चिंता दूर करता है।
Thanks For Reading!
Next: ब्रेड नमकीन बिस्किट नहीं नाश्ते में खाएं ये खास रोटी, गिनते-गिनते थक जाएंगे फायदे
Find out More