PM मोदी से इतनी अलग है स्मृति ईरानी की डाइट, चुस्त रहने के लिए दोनों खाते हैं ये खास चीज

May 2, 2024

अवनि बागरोला

मोदी जी की फिटनेस

73 की उम्र में भी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। बेशक ही हेल्थ मेन्टेन करने के लिए मोदी जी बहुत संतुलन वाला जीवन जीते हैं।

Credit: Instagram

स्मृति ईरानी नहीं पीछे

मोदी जी जैसे ही महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी अपनी फिटनेस पर इन दिनों खूब जोर दे रही हैं।

Credit: Instagram

कैसे हैं फिट

मोदी जी फिटनेस का राज उनकी डाइट और सिंपल लाइफस्टाइल में छिपा है।

Credit: Instagram

क्या खाते हैं

फिटनेस मेन्टेन करने के लिए मोदी जी की डाइट में घर का सादा खाना शामिल होता है। सब्जियां, सूप, फल, सलाद, पराठा, दाल, रोटी, खिचड़ी आदि मोदी जी की डाइट का हिस्सा हैं।

Credit: Instagram

करते हैं एक्सरसाइज

मोदी जी नियमित नींद लेने के बाद जल्दी उठकर पैदल चलते हैं और योग, ध्यान करते हैं। अच्छी डाइट और सिंपल एक्सरसाइज भी उनकी एनर्जी का राज है।

Credit: Instagram

स्मृति जी की फिटनेस

फिट टीवी एक्टर से नेता बनीं स्मृति जी को वेट गेन की समस्या का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन दिनों फिट लाइफस्टाइल और नियमित डाइट लेकर स्मृति ईरानी ने वेट लूज किया है।

Credit: Instagram

क्या खातीं हैं

स्मृति ईरानी भी सिंपल खिचड़ी, दाल, सूप और जूस वाली डाइट लेती हैं। स्मृति ईरानी ग्लूटेन से पूरी तरह से बचने के लिए मोटा अनाज भी खाती हैं।​

Credit: Instagram

नहीं रखा सेहत का ख्याल

काम के दबाव में स्मृति ईरानी ने लंबे समय तक अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखा है। हालांकि हमेशा फिट और चुस्त दुरुस्त रहने के लिए मोदी जी जैसे खाना औऱ फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देना जरूरी है।

Credit: Instagram

ये है समानता

मोदी जी और स्मृति ईरानी दोनों की ही डाइट में मोरिंगा की सब्जी भर भर के शामिल होती है। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है, मोदी जी इस सब्जी का पराठा तो स्मृति जी सूप पीना पसंद करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंबी उम्र के लिए ये 5 फल हैं रामबाण, आज ही डाइट में जरूर करें शामिल

ऐसी और स्टोरीज देखें