Jun 11, 2024
Avni Bagrolaतीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में काफी भव्य रहा।
Credit: Instagram
शपथ समारोह में शाहरुख खान भी पहुंचे थे, शाहरुख इससे पहले गर्मी और डिहाइड्रेशन का शिकार होने के लिए काफी चर्चा में रहे हैं।
Credit: Instagram
ऐसे में दिल्ली की गर्मी से बचाव के लिए समारोह में शाहरुख समेत अन्य बड़े बड़े सितारों को बहुत ही खास ड्रिंक सर्व की गई थी।
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी के बगल में बैठे शाहरुख खान के हाथ में खास ड्रिंक का टेट्रा पैक दिख रहा है। जिसे वे ठहाका लगाकर एन्जॉय कर रहे हैं।
Credit: Instagram
शाहरुख खान समारोह के बीच खास हेल्दी ORS पीते स्पॉट हुए थे। जो इस चुभती जलती गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए जरूरी है।
Credit: Instagram
न केवल शाहरुख खान बल्कि मुकेश अंबानी भी सस्ता 31 रुपये का ओआरएस का घोल पी रहे थे।
Credit: Instagram
ओआरएस पीने से हीटस्ट्रोक तो डिहाइड्रेशन जैसी कई बीमारियों का रिस्क कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
Credit: Instagram
ORS पानी, ग्लूकोज, सोडियम और पोटेशियम का घोल होता है। जो हीटस्ट्रोक, डायरिया, उल्टी आदि जैसी स्थिति में हुए डीहाइड्रेशन को सही करता है।
Credit: Instagram
ORS रोज पीने की सलाह नहीं दी जाती है। हालांकि डीहाइड्रेशन दूर करने के लिए बीमार लोगों को दिन में करीब 3 लीटर ओआरएस पीना चाहिए।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स