PM मोदी के शपथ समारोह में खास ड्रिंक पीते पकड़े गए शाहरुख खान, मुकेश अंबानी ने भी दिया साथ

Jun 11, 2024

Avni Bagrola

मोदी जी का शपद ग्रहण समारोह

तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में काफी भव्य रहा।

Credit: Instagram

Virat Kohli Eats Meat?

शाहरुख खान ने की शिकरत

शपथ समारोह में शाहरुख खान भी पहुंचे थे, शाहरुख इससे पहले गर्मी और डिहाइड्रेशन का शिकार होने के लिए काफी चर्चा में रहे हैं।

Credit: Instagram

Weight Gain Superfood

दिल्ली की गर्मी

ऐसे में दिल्ली की गर्मी से बचाव के लिए समारोह में शाहरुख समेत अन्य बड़े बड़े सितारों को बहुत ही खास ड्रिंक सर्व की गई थी।

Credit: Instagram

ठहाका लगाकर की एन्जॉय

मुकेश अंबानी के बगल में बैठे शाहरुख खान के हाथ में खास ड्रिंक का टेट्रा पैक दिख रहा है। जिसे वे ठहाका लगाकर एन्जॉय कर रहे हैं।

Credit: Instagram

क्या पीते पकड़े गए?

शाहरुख खान समारोह के बीच खास हेल्दी ORS पीते स्पॉट हुए थे। जो इस चुभती जलती गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए जरूरी है।

Credit: Instagram

अंबानी जी भी नहीं पीछे

न केवल शाहरुख खान बल्कि मुकेश अंबानी भी सस्ता 31 रुपये का ओआरएस का घोल पी रहे थे।

Credit: Instagram

बीमारी से बचाव

ओआरएस पीने से हीटस्ट्रोक तो डिहाइड्रेशन जैसी कई बीमारियों का रिस्क कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

Credit: Instagram

क्या हैं फायदे

ORS पानी, ग्लूकोज, सोडियम और पोटेशियम का घोल होता है। जो हीटस्ट्रोक, डायरिया, उल्टी आदि जैसी स्थिति में हुए डीहाइड्रेशन को सही करता है।

Credit: Instagram

कितना पिएं

ORS रोज पीने की सलाह नहीं दी जाती है। हालांकि डीहाइड्रेशन दूर करने के लिए बीमार लोगों को दिन में करीब 3 लीटर ओआरएस पीना चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हार्दिक से इतनी अलग है ऋषभ पंत की डाइट.. इन चीजों को देख दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं दोनों

ऐसी और स्टोरीज देखें