Nov 19, 2024

सेहत के लिए वरदान है PM मोदी की फेवरेट ये हरी सब्जी, खाते ही दूर हो जाती हैं गंभीर बीमारी

Vineet

फिटनेस के मामले में पीएम मोदी देश के युवाओं के लिए किसी मोटीवेशन से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

पुरुषों को हो रहा ये कैंसर

उनकी उम्र 74 साल हो गई है लेकिन वह आज भी जवां लोगों से ज्यादा एक्टिव और फिट दिखते हैं।

Credit: Instagram

मेटाबॉलिज्म बढ़ाती है ये चाय

इसके पीछे का राज एक खास हरी सब्जी है, जिसका पीएम मोदी अक्सर सेवन करते हैं।

Credit: Instagram

इस कमी से ड्राई स्किन होती है

आपको बता दें कि पीएम मोदी को इस हरी सब्जी के पराठे खाना भी बहुत पसंद है।

Credit: Instagram

इस हरी सब्जी का नाम है मोरिंगा या सहजन, इसकी पत्तियां और डंडी दोनों ही लाभकारी होती हैं।

Credit: Instagram

खून बढ़ाए: मोरिंगा आयरन से भरपूर होती है और एनीमिया के मरीजो के लिए रामबाण औषधि है।

Credit: Instagram

मजबूत शरीर: प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से यह मांसपेशियों को मजबूत और तकडा बनाती है।

Credit: Instagram

फौलादी हड्डियां: इसमें मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन खोखली हड्डियों को भी लोहा जैसा बनाते हैं

Credit: Instagram

थायराइड कंट्रोल: इसे खाने से महिलाओं में हार्मोन संतुलिन और थायराइड कंट्रोल रहता है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: खोखली हड्डियों में कैल्शियम फूंक देगी ये सब्जी, बंद करेगी हड्डियों से किटकिट की आवाज