सोया-मशरूम नहीं ये सस्ती चीजें भी कहलाती हैं गरीबों का मांस-मछली.. जिम वाले कर लें ट्राई

Jun 24, 2024

Avni Bagrola

नॉन वेज डाइट

जिम जाने वालों के तो प्रोटीन इनटेक के लिए नॉन वेज डाइट अच्छी मानी जाती है। हालांकि नॉन वेज चीजों के दाम ज्यादा होते हैं वहीं इन्हें हर कोई नहीं खा सकता है।

Credit: Canva

Shocking Weight Loss Transformation

वेज वालों के लिए मांस

ऐसे में सस्ते में वेज लोगों के लिए चिकन-मटन से अच्छी और पौष्टिक ये चीजें गजब की हो सकती है। जो प्रोटीन की कमी भी दूर करती हैं, तो हेल्दी बॉडी बनाने में मदद करती है।

Credit: Canva

Jamun Side Effects

सस्ता चिकन-मटन

सोया को गरीबों का चिकन मटन कहा जाता है। हालांकि सोया के अलावा ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन्हें आप नॉन वेज के बदले खाकर बॉडी बना सकते हैं।

Credit: Canva

Sonakshi Bridal look Explained

टेम्पेह

टेम्पेह वैसे तो सोया का ही उत्पाद है, जो सोयाबीन को उबालकर केक या तोफू जैसे स्टाइल में बनता है।

Credit: Canva

कटहल

कटहल या जैकफ्रूट भी दिखने में नॉन वेज जैसा तो पोषण में भी जबरदस्त होता है।

Credit: Canva

सीटन

शाकाहारी मांस माना जाने वाला सीटन भी पोषण में गजब होता है। गेहूं के ग्लूटेन से बनी ये चीज वेज लोग जरूर ट्राई करें।

Credit: Canva

मशरूम

मशरूम में भी कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। मशरूम में प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स सेलेनियम, तत्व जैसे कि जिंक, मैग्नीशियम, और पोटैशियम पाया जाता है।

Credit: Canva

आलू

आलू को भी प्रोटीन की पूर्ति करने में रामबाण माना जाता है।

Credit: Canva

पी प्रोटीन

मटर का प्रोटीन पाउडर या मटर को भी मांस-मछली की तुलना में अच्छा माना जाता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दही में मिलाकर खाएं ये चिपचिपी चीज, जोड़ों का दर्द और तकलीफ हो जाएगी छूमंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें