Dec 11, 2022
प्रेग्नेंसी हर एक महिला के लिए जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। मां बनने की खुशखबरी अब घर बैठे भी मिल सकती है।
Credit: istock
बाजार में ऐसे कई उपकरण हैं, जिनकी मदद से आप प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा घरेलू तरीकों से भी जांच कर सकते हैं।
Credit: istock
विनेगर में आप यूरीन को मिलाकर टेस्ट कर सकते हैं। यदि विनेगर के रंग में बदलाव आ रहा है तो ये प्रेग्नेंसी का संकेत हैं।
Credit: istock
कांच के ग्लास में आप यूरिन डालें। यदि इसमें सफेद परत नजर आती है तो प्रेग्नेंसी का संकेत है।
Credit: istock
बर्तन में थोड़ी ब्लीच डालकर उसमें यूरिन मिला लें। अगर आपको इसमें बुलबुले है तो ये प्रेग्नेंसी के संकेत है।
Credit: istock
साबुन में यूरिन मिलाए, इसके बाद देखें यदि बुलबुले आते हैं तो प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजीटिव है।
Credit: istock
कांच के बर्तन में काफी मात्रा में यूरिन और डेटॉल को मिला लें। डेटॉल में यदि यूरिन घुल जाता है तो प्रेग्नेंसी नहीं है। यदि यूरिन ऊपर परत में रहते हैं तो आप प्रेग्नेंट है।
Credit: istock
चीनी को एक बर्तन में लेकर यूरिन को मिलाएं। चनी यदि चिपक जाती है तो ये प्रेग्नेंसी के लक्षण हो सकते हैं।
Credit: istock
सफेद टूथपेस्ट में यूरिन का सैंपल मिला लें। टूथपेस्ट का रंग यदि नीला हो जाता है तो ये प्रेग्नेंसी के लक्षण हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More