इस खतरनाक बीमारी के शिकार थे परिणीति के पति राघव, इलाज नही होता तो हो जाते अंधे

May 3, 2024

अवनि बागरोला

AAP नेता

आम आदमी पार्टी के नेता और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति राघव इन दिनों अपनी सेहत को लेकर काफी परेशान रहे हैं। और उन्हें एक खास तरह की सर्जरी भी करवानी पड़ी है।

Credit: Instagram

UP Must have saree's

आंखों में तकलीफ

राघव को आंखों में काफी नंबर है वे मोटा चश्मा लगाते हैं और अब उन्हें रेटिनल डिटैचमेंट की सर्जरी से जूझना पड़ा है।

Credit: Instagram

क्या है रेटिनल डिटैचमेंट

रेटिनल डिटैचमेंट आंखों से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसमें आपका रेटिना अपनी नॉर्मल जगह से दूर खिसक जाता है।

Credit: Instagram

इस बीमारी में क्या होता है

आंखों की इस बीमारी में आपको साफ न दिखाई देना, आंखों में काले धब्बे दिखाई देना, आंखें एकदम चमक जाना या अंधेपन का खतरा हो सकता है।

Credit: Instagram

क्या है कारण

रेटिनल डिटैचमेंट का कारण उम्र बढ़ना या मोयापिया हो सकता है।

Credit: Instagram

करवाई ये सर्जरी

आंखों की इसी समस्या को लेकर हाल ही में राघव ने आंखों की विट्रोक्टोमी सर्जरी करवाई है।

Credit: Instagram

क्या है विट्रोक्टोमी

विट्रोक्टोमी ऐसी सर्जरी है जिसमें आपकी आईबॉल पर जमी तरल गंदगी को साफ कर दिया जाता है। जिससे रेटिना और मैक्युला की रिपेयरिंग हो जाती है।

Credit: Instagram

लगते हैं इतने पैसे

विट्रोक्टोमी के लिए राघव ने भी 10,000 से लेकर 50,000 तक खर्च किए होंगे।

Credit: Instagram

आंखों का रखें ध्यान

ऐसे में आंखों से जुड़ी एक्सरसाइज करना और डिजटल टाइम कम करना व हेल्दी डाइट लेना आंखों की सेहत अच्छी कर सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ब्लड प्रेशर में कौन सा नमक खाना चाहिए?

ऐसी और स्टोरीज देखें