Oct 4, 2024

दूध की तरह हो जाओगे सफेद, इस खूफिया जड़ी-बूटी ने राजीव दीक्षित को किया था हैरान

prabhat sharma

आयुर्वेद के जानकार थे राजीव दीक्षित

सामाजिक कार्यकर्ता और स्वदेशी आंदोलन के प्रमुख समर्थक राजीव दीक्षित द्वारा बताए गए घरेलू उपायों को अपनाकर लाखों लोगों के जीवन में बदलाव आया है।

Credit: instagram

दूध की तरह साफ हो जाएगी त्वचा

राजीव दीक्षित ने रंग साफ करने के लिए घरेलू नुस्खा बताया था जिसका इस्तेमाल कोई भी इंसान करके अपने आप में बदलाव देख सकता है।

Credit: instagram

इस जड़ी-बूटी का लिया था नाम

राजीव दीक्षित ने बताया था कि हरड़ जिसे हरितकी भी कहते हैं उसके प्रयोग से रंग साफ होने में हद से ज्यादा मदद मिलती है। कम से कम 21 दिन तक इसका इस्तेमाल करना ही होता है।

Credit: instagram

मेडिसिन ऑफ मेडिसिन्स है हरड़

हरड़ को इसके औषधीय गुण के कारण मेडिसिन ऑफ मेडिसिन्स कहा जाता है। इसके उपयोग से मुंहासे और रिंकल्स भी जड़ से खत्म हो जाते हैं।

Credit: instagram

एंटी-एजिंग गुण बनाते हैं खास

हरड़ में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करके त्वचा पर निखार लाने का काम करते हैं।

Credit: instagram

पाउडर फॉर्म में लें हरड़

हरड़ के पाउडर को सरलता पूर्वक बिना किसी परेशानी और दिक्कत के पानी या शहद के साथ मिलाकर लेना काफी लाभकारी होता है।

Credit: instagram

गुनगुने पानी के साथ लें हरड़

हरड़ को गुनगुने पानी के साथ भी आप ले सकते हैं। गुनगुने पानी के साथ खाना-खाने के आधे घंटे बाद सोने से पहले लेने से ये काफी फायदा करती है।

Credit: instagram

रोज कितना लेना होगा हरड़

राजीव दीक्षित ने बताया था कि रोजाना आधा चम्मच हरड़ का इस्तेमाल हर हाल में करना ही चाहिए। इस जड़ी-बूटी के इस्तेमाल से कोई भी नुकसान नहीं होता है।

Credit: instagram

कहां मिलेगा हरड़

हरड़ आपको किसी भी आर्युवेदिक दुकान पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगा। इस जड़ी-बूटी को लेकर आप घर में भी इसका पाउडर बना सकते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: अमरूद या एवोकाडो दोनों में से सेहत के लिए क्या है बेस्ट, सच्चाई जान घूम जाएगा सिर