Nov 25, 2023

रोटी-चीनी छोड़ बॉबी देओल ने खाई ये चीजें, ऐसे बनी हीरो को पीटने वाली Animal बॉडी

Srishti Srishti

एनिमल में बॉबी

फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल भी जमकर एक्शन करते नजर आने वाले हैं।

Credit: instagram

शर्टलेस फाइट सीन

ट्रेलर में बॉबी ने रणबीर के साथ जो शर्टलेस फाइट सीक्वेंस किया है, उसके बाद से ही उनके खूंखार डोले-शोले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Credit: instagram

40 मिनट कार्डियो

इस विलेन लुक को पाने के लिए बॉबी देओल रोजाना जिम में 1 घंटे वेट ट्रेनिंग और सुबह-शाम 40 मिनट का कार्डियो करते थे।

Credit: instagram

बॉबी की डाइट

बॉबी ने अपनी डाइट में कार्ब्स, फैट और प्रोटीन तीनों को ही शामिल किया। इसी के साथ वो हाई इंटेंस ट्रेनिंग सेशन किया करते थे।

Credit: instagram

4 महीने का प्लान

बॉबी ने 4 महीने तक रोज सुबह नाश्ते में एग्स, लंच में चिकन-चावल, स्नैक्स में सलाद और डिनर में चिकन या फिश खाया है।

Credit: instagram

लोगों का रिएक्शन

बॉबी के इस नए लुक को लेकर उनके ट्रेनर प्रज्जवल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखकर काफी खुश हैं।

Credit: instagram

चीनी से दूरी

बॉबी के ट्रेनर ने इंटरव्यू में बताया कि एक्टर को स्वीट्स काफी पसंद हैं, लेकिन 4 महीने तक उन्होंने चीनी तक को हाथ नहीं लगाया है।

Credit: instagram

विलेनिश लुक

प्रज्जवल ने बॉबी देओल की बॉडी को लेकर कहा कि एक्टर ने उन्हें महज 4 महीने का ही समय दिया था। इतने कम समय में ही बॉबी विलेनिश लुक चाहते थे।

Credit: instagram

बॉडी फैट पर्सेंटेज

बॉबी की मस्क्यूलैरिटी को ज्यादा दिखाने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की कि उनका बॉडी फैट पर्सेंटेज ड्रॉप होकर 12 हो गया।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: इस टाइम रोटी खाती हैं Aishwarya Rai, दिनभर में खाती हैं बस इतनी चपाती

Find out More