Nov 25, 2023
फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल भी जमकर एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
Credit: instagram
ट्रेलर में बॉबी ने रणबीर के साथ जो शर्टलेस फाइट सीक्वेंस किया है, उसके बाद से ही उनके खूंखार डोले-शोले की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
Credit: instagram
इस विलेन लुक को पाने के लिए बॉबी देओल रोजाना जिम में 1 घंटे वेट ट्रेनिंग और सुबह-शाम 40 मिनट का कार्डियो करते थे।
Credit: instagram
बॉबी ने अपनी डाइट में कार्ब्स, फैट और प्रोटीन तीनों को ही शामिल किया। इसी के साथ वो हाई इंटेंस ट्रेनिंग सेशन किया करते थे।
Credit: instagram
बॉबी ने 4 महीने तक रोज सुबह नाश्ते में एग्स, लंच में चिकन-चावल, स्नैक्स में सलाद और डिनर में चिकन या फिश खाया है।
Credit: instagram
बॉबी के इस नए लुक को लेकर उनके ट्रेनर प्रज्जवल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन देखकर काफी खुश हैं।
Credit: instagram
बॉबी के ट्रेनर ने इंटरव्यू में बताया कि एक्टर को स्वीट्स काफी पसंद हैं, लेकिन 4 महीने तक उन्होंने चीनी तक को हाथ नहीं लगाया है।
Credit: instagram
प्रज्जवल ने बॉबी देओल की बॉडी को लेकर कहा कि एक्टर ने उन्हें महज 4 महीने का ही समय दिया था। इतने कम समय में ही बॉबी विलेनिश लुक चाहते थे।
Credit: instagram
बॉबी की मस्क्यूलैरिटी को ज्यादा दिखाने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की कि उनका बॉडी फैट पर्सेंटेज ड्रॉप होकर 12 हो गया।
Credit: instagram
Thanks For Reading!