ये एक्सरसाइज कर रामायण के राम बनने को तैयार हैं रणबीर कपूर, अपने वर्कआउट में भी करें शामिल

Apr 10, 2024

अवनि बागरोला

रामायण के राम

रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने के लिए एक्टर रणबीर कपूर जोरों शोरो से तैयारियां कर रहे हैं।

Credit: Instagram

बॉडी पर कर रहे काम

राम जी के किरदार के लिए रणबीर बेहतरीन बॉडी बना रहे हैं, जिसके चलते उनका एक वर्कआउट वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।

Credit: Instagram

ऐसा है रूटीन

बेहतरीन बॉडी बनाने के लिए रणबीर कपूर ये वाली एक्सरसाइज कर रहे हैं। जिन्हें आप अपने वर्कआउट में भी शामिल कर कातिल फिजिक बना सकते हैं।

Credit: Instagram

बैटल रोप एक्सरसाइज

आर्म्स और शोल्डर वाले वर्कआउट में जरूर ही आपको ये बैटल रोप एक्सरसाइज शामिल करनी चाहिए।

Credit: Instagram

कैटल बेल एक्सरसाइज

फुल बॉडी मसल गेन के लिए आप अपने वर्कआट में ये कैटल बेल वाली एक्सरसाइज भी शामिल करें।

Credit: Instagram

हैंड स्टैंड एक्सरसाइज

बॉडी की स्ट्रेंथ और शोल्डर के लिए हैंड स्टैंड भी आपको अपने वर्कआउट में शामिल करना चाहिए।

Credit: Instagram

हाई नी जंप एक्सरसाइज

नी जंप वाली एक्सरसाइज भी पैरों के लिए बेहतरीन होती है। आप रणबीर जैसे वर्कआउट में स्टैंडिंग जॉगिंग भी शामिल कर सकते हैं।

Credit: Instagram

रनिंग

बॉडी बनाने के प्लान है, तो केवल जिम नहीं बल्कि रणबीर जैसे अपने वर्कआउट में रनिंग वाला कार्डियो भी शामिल करें।

Credit: Instagram

ट्रेकिंग

ट्रेनिंग या सिंपल माउंटेन क्लाइम्बिंग वाली कार्डियो एक्सरसाइज भी वर्कआउट का हिस्सा होनी चाहिए।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस फल को कहते हैं गरीबों का सेब, खाने से मिलता है चट्टान जैसा मजबूत शरीर

ऐसी और स्टोरीज देखें