फिट रहने के लिए ये डाइट फॉलो करते हैं Chennai Super Kings के रविंद्र जडेजा, जानें सीक्रेट

कुलदीप राघव

May 30, 2023

CSK के नाम IPL16

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर IPL16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

Credit: BCCL/Instagram

हीरो बने रविंद्र

इस जीत के हीरो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा रहे जिन्होंने आखिर में दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाया।

Credit: BCCL/Instagram

5वीं बार जीती चेन्नई

रविंद्र जडेजा के इस करिश्मे के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स 5वीं बार आईपीएल की विजेता बनी है।

Credit: BCCL/Instagram

फिटनेस का ख्याल

रविंद्र जडेजा उन क्रिकेटर्स में से हैं जो अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि फिट रहने के लिए वो खाते क्या हैं?

Credit: BCCL/Instagram

रेग्युलर वर्कआउट

रविंद्र जडेजा रेग्युलर वर्कआउट करते हैं और अपनी सेहत दुरुस्त रखते हैं। इसी के साथ वह अपना खानपान भी काफी अलग रखते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

गुजराती खाने के शौकीन

जडेजा को गुजराती भोजन का बेहद शौक है, लेकिन वो अपनी रेग्युलर डाइट में फैट्स (Fats), कार्ब्स (Carbs) और हाई कैलोरी मील्स (High Calorie Meals) को नहीं शामिल करते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

नाश्ता हैवी

जडेजा ज्यादातर बेहद हेवी ब्रेकफास्ट करते हैं और अपना लंच स्किप कर देते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

दूध और फल

वो दिन भर में एक बैलेन्स्ड डाइट लेना पसंद करते हैं और इसके लिए बीच बीच में दूध और फल खाना पसंद करते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

फ्राई चीजों को ना

रविंद्र जडेजा की डाइट में फ्राई चीजों के लिए कोई जगह नहीं है।

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस एक चीज को खाकर Randeep Hooda ने घटाया 26 किलो वजन, सेहत के लिए है रामबाण

ऐसी और स्टोरीज देखें