Oct 9, 2022

लो बीपी को कंट्रोल करना होगा आसान, इन नुस्खों की लें मदद

Shivam Pandey

जानलेवा हो सकती है साबित

हाई और लो ब्लडप्रेशर बेहद ही गंभीर बीमारी हैं। लो बीपी भी जानलेवा साबित हो सकती है, लेकिन कुछ नुस्खे ऐसे हैं जिन्हें आप डेली रुटीन में शामिल करें तो आपकी समस्या आसानी से कंट्रोल की जा सकती है।

Credit: istock

लो बीपी के लक्षण

बार-बार अचानक से चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छाना, हाथ-पैर ठंडे होना, बेहोशी या लेटने, जैसी समस्या आए तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपको लो बीपी की समस्या है।

Credit: istock

भीगे चने

लो बीपी की समस्या रहती हो तो आप एक कांच के बर्तन में 50 ग्राम चना और 10 ग्राम किशमिश को रात भर के लिए भिगो दें। सुबह इसे चबा-चबा कर रोज खाएं। ये आपके बीपी को कंट्रोल करेगा।

Credit: istock

पीए नमक वाला पानी

आपको अचानक से चक्कर आने लगे या बेहोशी फील हो तो नमक का पानी पींए। इससे लो बीपी की कंट्रोल होता है।

Credit: istock

मुट्ठी को बांधते और खोलते रहे

जब आपको लग रहा है कि आपका बीपी लो हो रहा है तो आपको अपनी मुट्ठी को बांधते और खोलते रहना चाहिए। ये एक्सरसाइज आपके बीपी को कंट्रोल करेगा।

Credit: istock

पैरों को हिलाते रहे

आपको यदि लो बीपी फील हो रहा है तो आप अपने पैरों को कुछ देर तक हिलाते रहें । इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा और बीपी सामान्य हो जाएगा।

Credit: istock

दालचीनी

दालचीनी का पाउडर रोज गर्म पानी से लेना शुरू कर दें। सुबह-शाम लेने से आपका बीपी कंट्रोल रहेगा।

Credit: istock

आंवले का रस

लो ब्लडप्रेशर में कई बार लोगों को बार बार चक्कर आता रहता है। ऐसी स्थिति में आंवले के रस को शहद के साथ पीना शुरू कर दें। तुरंत आराम मिलेगा।

Credit: istock

कॉफी का करें सेवन

लो बीपी में रोजाना कॉफी का सेवन करना चाहिए। कॉफी-चाय में मौजूद कैफीन ब्लड प्रेशर को बढ़ाने में काफी मदद करता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ब्रेकफास्ट में खाएं ये टेस्टी और हेल्दी चीजें