नाश्ते में ये चार चीजें खाते हैं ऋषि सुनक, 44 की उम्र में भी ऐसे है जवानों वाली चुस्ती

Jun 2, 2024

Avni Bagrola

भारत के दामाद

भारत के दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन की सरकार संभालने के साथ साथ अपनी सेहत संभालने में भी किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

Disha Parmar Weight loss

गजब है फिटनेस

44 की उम्र में भी सुधा मूर्ति के दामाद ऋषि की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है।

Credit: Instagram

कामसूत्र की कला: रंगोली

डाइट का ख्याल

फिटनेस मेन्टेन करने के लिए ऋषि सुनक बहुत ही ज्यादा हेल्दी स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करते हैं। जिसमें कुछ दिनों उपवास भी शामिल होता है।

Credit: Instagram

नाश्ते का मैन्यू

फिट और हेल्दी रहने के लिए ऋषि रोज 6 बजे उठ जाते हैं। नाश्ते में उन्हें घर का देसी और हेल्दी दही, वॉफल्स, पैनकेक, बेकन तो बैरीज खूब पसंद है।

Credit: Instagram

देसी चीजें

इंग्लिश ब्रेकफास्ट के साथ साथ ऋषि को देसी साउथ इंडियन भी खूब अच्छा लगता है।

Credit: Instagram

हाई प्रोटीन मील

ऋषि बहुत ही हाई प्रोटीन वाला नाश्ता करते हैं। ऐसी डाइट लेने से दिन भर एनर्जी भी रहती है और वजन नियंत्रण में रहता है।

Credit: Instagram

कड़क नियम

ऋषि बहुत ही कड़क नियम वाली जिंदगी जीते हैं। जिसमें वे हर हफ्ते 36 घंटों का उपवास रखते हैं और उस समय में केवल पेय पदार्थों पर गुजारा करते हैं।

Credit: Instagram

ब्रेड के शौकीन

ऋषि और अक्षता के घर में अलग अलग प्रकार की हेल्दी ब्रेड्स भी खूब शौक से खाई जाती है।

Credit: Instagram

हेल्दी स्नैक्स

इसी के साथ ऋषि हेल्दी स्नैक्स भी खाते हैं, ग्रैनी स्मिथ एप्पल और काजू उन्हें काफी पसंद हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैल्शियम की कमी को पूरा करती हैं ये 7 सब्जियां, लोहे जैसी मजबूत होंगी हड्डियां

ऐसी और स्टोरीज देखें