Jan 17, 2025
17 साल पहले भी मंडराया था सैफ अली खान पर जान का खतरा, इस बुरी आदत से कर ली थी तौबा
gulshan kumarपटौदी के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के ऊपर हाल ही में जानलेवा हमला हुआ है।
इस जानलेवा हमले के बाद उन्हें अपनी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी भी करानी पड़ गई है।
15 जनवरी की रात सैफ के घर में घुसे एक अनजान व्यक्ति ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया।
इस हमले में उन्हें गहरी चोट आईं और उनकी जान बाल-बाल बची है।
क्या आप जानते हैं कि आज से लगभग 17 साल पहले सैफ एक जानलेवा कंडीशन से जूझ चुके हैं।
जी हां साल 2007 में में सैफ अली खान को जानलेवा हार्ट अटैक का सामना करना पड़ा था।
इतनी कम उम्र में जान पर आए खतरे के बाद सैफ अली खान ने सिगरेट और शराब से तौबा कर ली थी।
क्योंकि सिगरेट और शराब ये दोनों की चीजें आपकी दिल की सेहत को खराब करने का काम करती हैं।
हार्ट अटैक से बचने के लिए आपको हेल्दी डाइट के साथ एक्सरसाइज भी करनी चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: रोज सुबह उठकर खा लें ये मीठा सा ड्राई फ्रूट, पचपन में भी रहेगी बचपन वाली फुर्ती
Find out More